Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Prices Today 26 April 2024: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, जानें 1 लीटर पेट्रोल- डीजल के दाम

Petrol Diesel Prices Today 26 April 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं, जबकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ।

Petrol Diesel Prices Today 24 June 2024: पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
X
By Ragib Asim

Petrol Diesel Prices Today 26 April 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं, जबकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ। शुक्रवार (26 अप्रैल) को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.31 प्रतिशत, यानी 0.26 डॉलर, का इजाफा हुआ। इसके बाद इसकी कीमत 83.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.35 प्रतिशत, यानी 0.31 डॉलर, बढ़कर 89.32 डॉलर प्रति बैरल हो गए। वहीं देश के कई शहरों में आज भी तेल की कीमतें बदल गईं।

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा: पेट्रोल 6-7 पैसे, डीजल 6-7 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • वाराणसी: पेट्रोल 11-11 पैसे, डीजल 11-11 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 95.07 और 88.24 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • हाथरस: पेट्रोल 23 पैसे, डीजल 26 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.57 और 87.64 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • अलीगढ़: पेट्रोल 6-8 पैसे, डीजल 6-8 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.77 और 87.86 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • आगरा: पेट्रोल 19-21 पैसे, डीजल 19-21 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.32 और 87.36 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • अरवाल (बिहार): पेट्रोल 6-6 पैसे, डीजल 6-6 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 105.82 और 92.64 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • अजमेर (राजस्थान): पेट्रोल 22-19 पैसे, डीजल 19-22 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 104.69 और 90.19 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • सिरोही (राजस्थान): पेट्रोल 49-43 पैसे, डीजल 43-49 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 105.88 और 91.27 रुपये लीटर पर पहुंचा।

यहां बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम दाम:

  • सीतापुर (यूपी): पेट्रोल 52 पैसे, डीजल 50 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.76 और 88.90 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • प्रयागराज (यूपी): पेट्रोल 69-72 पैसे, डीजल 69-72 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.41 और 88.58 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • कटिहार (बिहार): पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 28 पैसे महंगा होकर क्रमशः 106.94 और 93.67 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • पटना (बिहार): पेट्रोल 35-33 पैसे, डीजल 33-35 पैसे महंगा होकर क्रमशः 105.53 और 92.37 रुपये लीटर पर पहुंचा।
  • सीतामढञी (बिहार): पेट्रोल 16 पैसे, डीजल 16 पैसे महंगा होकर क्रमशः 106.73 और 93.48 रुपये लीटर पर पहुंचा।

दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमतें स्थिर

  • दिल्ली: पेट्रोल 94.72, डीजल 87.62 रुपये लीटर पर बनी हुई है।
  • मुंबई: पेट्रोल 104.21, डीजल 92.15 रुपये लीटर पर बनी हुई है।
  • कोलकाता: पेट्रोल 103.94-90.76 रुपये लीटर पर बनी हुई है।
  • चेन्नई: पेट्रोल 100.98, डीजल 92.56 रुपये लीटर पर बनी हुई है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story