Petrol Diesel Prices Today 09 April 2024: पेट्रोल- डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें 1 लीटर पेट्रोल- डीजल के दाम
Petrol Diesel Prices Today 09 April 2024: क्रूड ऑयल के भाव में एक धमाकेदार उछाल देखने को मिल रहा है, जहां क्रूड का मूल्य 90 डॉलर के पार ट्रेड हो रहा है। इस उछाल के पीछे की मुख्य वजह है क्रूड की कीमतों में लगी आग, जो कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में अपना असर दिखा रही है।
Petrol Diesel Prices Today 09 April 2024: क्रूड ऑयल के भाव में एक धमाकेदार उछाल देखने को मिल रहा है, जहां क्रूड का मूल्य 90 डॉलर के पार ट्रेड हो रहा है। इस उछाल के पीछे की मुख्य वजह है क्रूड की कीमतों में लगी आग, जो कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में अपना असर दिखा रही है। इसके साथ ही, तेल कंपनियों ने 9 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी किया है, 9 अप्रैल को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
14 मार्च को, सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी। पेट्रोल के भाव में 2 रुपए और डीजल के भाव में भी 2 रुपए तक की कटौती का ऐलान किया गया था। हालांकि उसके बाद से अभी तक कोई भी संशोधन नहीं किया गया है।
पेट्रोल और डीजल के नए दाम
नई दिल्ली में, पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये से घटकर 94.72 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई में 106.31 रुपये से 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये से 103.94 रुपये, और चेन्नई में 102.63 रुपये से 100.75 रुपये हो गई हैं। डीजल की कीमत में भी गिरावट देखी गई है, जैसे कि दिल्ली में 89.62 रुपये से 87.62 रुपये।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल (रुपये) डीजल (रुपये)
- दिल्ली 94.72 87.62
- मुंबई 104.21 92.15
- कोलकाता 103.94 90.76
- चेन्नई 100.75 92.32
- बेंगलुरु 99.84 85.93
- लखनऊ 94.65 87.76
- नोएडा 94.83 87.96
- गुरुग्राम 95.19 88.05
- चंडीगढ़ 94.24 82.40
- पटना 105.18 92.04
घर बैठे जानें कीमते
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी। एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा।
रोज सुबह तय होती हैं कीमतें
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।