Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Price Today (26 January): गणतंत्र दिवस पर राहत, कई शहरों में सस्‍ते हुए पेट्रोल-डीजल, यहां देखें ताज़ा रेट

Petrol Diesel Price Today: गणतंत्र दिवस के मौके पर आम लोगों के लिए राहत की खबर है। सोमवार, 26 जनवरी को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी ताज़ा कीमतों के मुताबिक देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं।

Petrol Diesel Price Today (26 January): गणतंत्र दिवस पर राहत, कई शहरों में सस्‍ते हुए पेट्रोल-डीजल, यहां देखें ताज़ा रेट
X
By Ragib Asim

Petrol Diesel Price Today: गणतंत्र दिवस के मौके पर आम लोगों के लिए राहत की खबर है। सोमवार, 26 जनवरी को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी ताज़ा कीमतों के मुताबिक देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं। खासतौर पर यूपी और बिहार के कुछ जिलों में ईंधन सस्ता हुआ है जबकि कुछ शहरों में मामूली बढ़ोतरी भी देखने को मिली है।

गणतंत्र दिवस पर क्यों बदले पेट्रोल-डीजल के दाम?

भले ही ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल बना हुआ है लेकिन घरेलू स्तर पर आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ते हुए हैं। सरकारी तेल कंपनियां रोज़ सुबह अंतरराष्ट्रीय कीमतों, रुपये-डॉलर की चाल और टैक्स स्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर नए रेट जारी करती हैं।

यूपी और बिहार में आज क्या रहे रेट?

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा)

  • पेट्रोल: ₹94.90 प्रति लीटर (22 पैसे सस्ता)
  • डीजल: ₹88.01 प्रति लीटर (28 पैसे सस्ता)

गाजियाबाद

  • पेट्रोल: ₹94.75 प्रति लीटर (31 पैसे महंगा)
  • डीजल: ₹87.86 प्रति लीटर (35 पैसे महंगा)

पटना (बिहार)

  • पेट्रोल: ₹105.58 प्रति लीटर (12 पैसे सस्ता)
  • डीजल: ₹91.82 प्रति लीटर (1 पैसा महंगा)

कच्चे तेल का हाल क्या है?

बीते 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी गई है।

  • Brent Crude: करीब 65.92 डॉलर प्रति बैरल
  • WTI Crude: करीब 61.14 डॉलर प्रति बैरल

इसके बावजूद घरेलू बाजार में आज कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट

  • दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72 | डीजल ₹87.62 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल ₹103.44 | डीजल ₹89.97 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल ₹100.76 | डीजल ₹92.35 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल ₹104.95 | डीजल ₹91.76 प्रति लीटर

इन शहरों में भी बदले दाम

  • नोएडा: पेट्रोल ₹94.90 | डीजल ₹88.01
  • गाजियाबाद: पेट्रोल ₹94.75 | डीजल ₹87.86
  • पटना: पेट्रोल ₹105.58 | डीजल ₹91.82

आम लोगों के लिए क्या है मतलब?

  • रोज़ाना सफर करने वालों को कुछ शहरों में राहत
  • ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स लागत पर सीमित असर
  • आने वाले दिनों में कच्चे तेल की चाल के हिसाब से फिर बदलाव संभव

डिस्क्लेमर:

ईंधन की कीमतें रोज़ाना बदलती हैं और राज्य के टेक्स के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। अपने शहर का ताज़ा रेट जानने के लिए नज़दीकी पेट्रोल पंप या तेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story