Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Price 05 Dec 2025: 5 दिसंबर को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानें आपके शहर का भाव

Petrol Diesel Price Today 05 Dec 2025: 5 दिसंबर 2025 को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत प्रमुख शहरों के ताजा पेट्रोल रेट और CNG की कीमतों की पूरी जानकारी।

Petrol Diesel Price 05 Dec 2025: 5 दिसंबर को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानें आपके शहर का भाव
X

Petrol Diesel Price 05 Dec 2025: 5 दिसंबर को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, जानें आपके शहर का भाव

By Ragib Asim

नई दिल्ली। हर दिन की तरह आज 5 दिसंबर 2025 की सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों ने देशभर के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। भारत में ईंधन की कीमतें रोजाना तय होती हैं और इन पर अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत, रुपये-डॉलर की विनिमय दर, केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स तथा डीलर मार्जिन का सीधा असर पड़ता है। पेट्रोल और डीजल के रेट सीधे आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की महंगाई से जुड़े होते हैं, इसलिए इनकी जानकारी हर किसी के लिए जरूरी है।

Petrol Diesel Rate Today 05 Dec: महानगरों में क्या है आज का भाव

आज 5 दिसंबर 2025 को राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.77 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 103.50 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 101.23 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम में पेट्रोल 95.36 रुपये और नोएडा में 94.71 रुपये प्रति लीटर पर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये, भुवनेश्वर में 101.35 रुपये, चंडीगढ़ में 94.30 रुपये और हैदराबाद में पेट्रोल का भाव 107.46 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। अलग-अलग राज्यों में टैक्स स्ट्रक्चर अलग होने के कारण शहरों के रेट में यह अंतर देखने को मिलता है।

CNG Rate Today: आज CNG कितने रुपये में मिल रही है

CNG की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में आज CNG 77.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है। हरियाणा में 88.72 रुपये, हिमाचल प्रदेश में 93.00 रुपये, जम्मू-कश्मीर में 98.00 रुपये, झारखंड में 87.15 रुपये और कर्नाटक में 89.00 रुपये प्रति किलोग्राम की दर दर्ज की गई है। केरल में CNG 88.00 रुपये, महाराष्ट्र में 77.00 रुपये, ओडिशा में 87.26 रुपये और पंजाब में 87.58 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है। CNG की कीमतें भी राज्य दर राज्य टैक्स और सप्लाई लागत के आधार पर अलग-अलग होती हैं।

Petrol Diesel Price कैसे तय होती है: जानिए पूरा गणित

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तेल विपणन कंपनियां यानी OMCs हर दिन तय करती हैं। इन कीमतों में सबसे बड़ा रोल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत का होता है, इसके अलावा रुपये और डॉलर के बीच विनिमय दर, केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी, राज्य सरकारों का वैट और डीलर का कमीशन भी इसमें जुड़ा होता है। यही वजह है कि एक ही दिन देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग-अलग नजर आते हैं। कच्चे तेल में बढ़ोतरी होते ही घरेलू कीमतों पर दबाव बनता है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी आने पर कुछ राहत भी देखने को मिलती है।

महंगाई और आम आदमी पर असर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हल्का सा बदलाव भी आम आदमी की जेब पर असर डालता है क्योंकि परिवहन से लेकर सब्जी, किराना और रोजमर्रा की जरूरतों के सामान तक हर चीज की लागत इससे जुड़ी होती है। ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों से लेकर छोटे कारोबारियों तक, हर वर्ग इन कीमतों से प्रभावित होता है, इसलिए रोज का ईंधन अपडेट लोगों के लिए बेहद जरूरी बन गया है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story