Petrol Diesel Price Today 31 January 2024: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट
Petrol Diesel Price Today 31 January 2024: जनवरी के आखिरी दिन यानी 31 तारीख को वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं.
Petrol Diesel Price Today 31 January 2024: जनवरी के आखिरी दिन यानी 31 तारीख को वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई की कीमतें 0.42 प्रतिशत यानी 0.33 डॉलर गिरकर 77.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. जबकि ब्रेंड क्रूड के दाम 0.43 फीसदी यानी 0.36 डॉलर कम होकर 82.51 डॉलर प्रति बैलर हो गए. इसी के साध देश के कई राज्यों में तेल की कीमतें बदल गईं.
यूपी के कई शहरों में आज भी तेल की कीमतें बदली हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 42-39 पैसे चढ़कर 97.00 और 90.14 रुपये लीटर पहुंच गया. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 96.89 और डीजल 4 पैसे बढ़कर 90.08 रुपये लीटर बिक रहा है. शाहजहांपुर में पेट्रोल 55 पैसे चढ़कर 96.87 और डीजल 54 पैसे महंगा होकर 90.06 रुपये लीटर पहुंच गया है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 1 पैसे सस्ता होकर 96.56 और डीजल एक पैसे गिरकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है.
गोरखपुर में पेट्रोल पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.79 और 89.97 रुपये लीटर पहुंच गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल के दाम 25 पैसे चढ़कर 96.63 और डीजल 25 पैसे महंगा होकर 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में तेल के दाम 39-38 पैसे टूटकर 96.63 और 89.78 रुपये लीटर चल रहे हैं. प्रयागराज में तेल के दाम 28-28 पैसे महंगा होकर 97.27 और 90.46 रुपये लीटर हो गए हैं.
महानगरों में तेल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
- दिल्ली 96.72 89.62
- मुंबई 106.31 94.27
- कोलकाता 106.03 92.76
- चेन्नई 102.63 94.24
राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल 55-50 पैसे महंगा होकर क्रमशः 112.61 और 97.45 रुपये लीटर बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल 52 पैसे गिरकर 112.96 और डीजल 48 पैसे सस्ता होकर 97.76 रुपये लीटर हो गया है. अजमेर में पेट्रोल 20 तो डीजल 18 पैसे चढ़कर क्रमशः 108.40 और 93.65 रुपये लीटर पहुंच गया है. झुंनझुनू में पेट्रोल 45 पैसे चढ़कर 110.38 और डीजल 41 पैसे महंगा होकर 95.44 रुपये लीटर बिक रहा है.
बिहार के गया में तेल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल-डीजल क्रमशः 21-20 पैसे टूटकर 108.10 और 94.84 रुपये लीटर पर आ गई हैं. वैशाली में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 107.63 और डीजल 29 पैसे कम होकर 94.40 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के जलगांव में पेट्रोल-डीजल 80-79 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 106.42 और 92.94 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पुणे में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 105.84 और डीजल 12 पैसे गिरकर 92.36 रुपये लीटर बिक रहा है.