Begin typing your search above and press return to search.

अभी-अभी: 19 जनवरी की पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, गाड़ी में फ्यूल भरवाने से पहले चेक करें आज का भाव

Petrol Diesel Price Today: 19 जनवरी 2026 को दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर है। जानें अपने शहर का रेट।

अभी-अभी: 19 जनवरी की पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, गाड़ी में फ्यूल भरवाने से पहले चेक करें आज का भाव
X

फोटो: NPG News  

By Ragib Asim

Petrol Diesel Price Today: देश की तेल विपणन कंपनियां हर सुबह 6 बजे ताजा दरें जारी करती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर के आधार पर तय होती हैं। ऐसे में रोज सुबह ऑफिस जाने या गाड़ी में फ्यूल भरवाने से पहले यह जानना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट क्या है।

19 जनवरी को आपके शहर का रेट

राजधानी और उत्तर भारत: नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर है। जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये, लखनऊ में 94.69 रुपये और चंडीगढ़ में 94.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

पश्चिम भारत: मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये पर है। अहमदाबाद में पेट्रोल 94.49 रुपये, पुणे में 104.04 रुपये, सूरत में 95.00 रुपये और नासिक में 95.50 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

दक्षिण भारत: चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये पर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये, जबकि हैदराबाद में 107.46 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।

पूर्व और मध्य भारत: कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये पर है। पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये, जबकि इंदौर में 106.48 रुपये प्रति लीटर पर है।

पिछले दो साल से स्थिर क्यों हैं दरें?

अगर आप नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नजर रखते हैं, तो आपने देखा होगा कि पिछले दो सालों से दरों में बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ है। मई 2022 के बाद केंद्र और कई राज्य सरकारों ने टैक्स में कटौती की थी, जिसके बाद से कीमतें तुलनात्मक रूप से स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट में उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन भारतीय उपभोक्ताओं को इसका सीधा असर नहीं झेलना पड़ रहा।

किन कारणों से तय होती हैं ईंधन की कीमतें?

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। सबसे पहला और अहम कारण है कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें। जब विदेशी बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तो भारत में भी असर पड़ता है।

दूसरा बड़ा कारण है डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत। भारत अपना अधिकतर कच्चा तेल आयात करता है और यह डॉलर में खरीदा जाता है। अगर रुपया कमजोर होता है, तो ईंधन महंगा हो जाता है।

इसके अलावा, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स और शुल्क भी खुदरा मूल्य का बड़ा हिस्सा होते हैं। यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में कीमतों में अंतर दिखता है। रिफाइनिंग की लागत, मांग-आपूर्ति का संतुलन और मौसमी बदलाव भी दरों को प्रभावित करते हैं।

SMS से ऐसे चेक करें कीमत

अगर आप मोबाइल से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं, तो यह बेहद आसान है। Indian Oil के ग्राहक अपने शहर का कोड टाइप करके "RSP" के साथ 9224992249 पर भेज सकते हैं। BPCL के ग्राहक "RSP" लिखकर 9223112222 पर, जबकि HPCL के ग्राहक "HP Price" लिखकर 9222201122 पर भेज सकते हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story