Petrol Diesel Prices Today 12 March 2024: पेट्रोल- डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें आज किस रेट पर मिलेगा 1 लीटर तेल
Petrol Diesel Prices Today 12 March 2024: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमकों में जारी गिरावट का दौर मंगलवार को थम गया. इसी के साथ क्रूड के दाम में उछाल भी देखने को मिला.
Petrol Diesel Prices Today 12 March 2024: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमकों में जारी गिरावट का दौर मंगलवार को थम गया. इसी के साथ क्रूड के दाम में उछाल भी देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई की कीमतों में आज (12 मार्च) 0.18 प्रतिशत यानी 0.14 डॉलर का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद ये बढ़कर 78.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.24 फीसदी यानी 0.20 डॉलर चढ़कर 82.41 डॉलर प्रति बैरल हो गए. दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों को छोड़कर देश के ज्यादातर शहरों में आज तेल की कीमतें बदल गईं.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. 12 मार्च को उन्नाव में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.69 और 89.87 रुपये लीटर पर आ गया. वाराणसी में तेल की कीमतों में एक-एक पैसे का उछाल आया. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.06 और डीजल 90.25 रुपये लीटर पहुंच गया. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 15-14 पैसे महंगा होकर 96.57 और 89.76 रुपये लीटर हो गया है.
झांसी में पेट्रोल 55 पैसे सस्ता होकर 96.25 और डीजल 53 पैसे गिरकर 89.43 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 6-6 महंगा होकर 97.11 और 90.28 रुपये लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 53 पैसे गिरकर 97.11 और डीजल 52 पैसे सस्ता होकर 90.30 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि बुलंदशहर में पेट्रोल-डीजल 19-18 पैसे सस्ता होकर 97.20 और 90.34 रुपये लीटर पर आ गया है.
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 15-15 पैसे गिरकर 107.59 और 94.36 रुपये लीटर बिक रहा है. सीतामढ़ी में पेट्रोल 28 और 26 पैसे महंगा होकर 108.84 और 95.51 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. हरियाणा के जिंद में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 96.99 और डीजल 16 पैसे गिरकर 89.84 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पानीपत में पेट्रोल-डीजल 7-6 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.46 और 89.33 रुपये लीटर पर आ गया है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल-डीजल 5-2 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 106.45 और 92.97 रुपये लीटर बिक रहा है. जलगांव में पेट्रोल 1.72 रुपये महंगा होकर 107.87 और डीजल 1.64 रुपये चढ़कर 94.32 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 108.28 और डीजल 7 पैसे गिरकर 93.55 रुपये लीटर पर आ गया है.
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 96.72-89.62 रुपये लीटर बना हुआ है. मुंबई में ईंधन के दाम क्रमशः 106.31-94.27 रुपये लीटर चल रहे हैं. कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 106.03-92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में ईंधन का भाव क्रमशः 102.86 और 94.46 रुपये लीटर बना हुआ है.