Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Price : डीजल के दाम में 20 रुपये प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी, इस पेट्रोलियम कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिया झटका

Petrol Diesel Price : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनी शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों में कोई बदलाव या बढ़ोतरी नहीं की है।

Petrol Diesel Price : डीजल के दाम में 20 रुपये प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी, इस पेट्रोलियम कंपनी ने अपने ग्राहकों को दिया झटका
X
By S Mahmood

Petrol Diesel Price : कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनी शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों में कोई बदलाव या बढ़ोतरी नहीं की है। देश के अधिकांश हिस्से में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों की ही बहुतायत होने से ग्राहकों को अभी पुरानी दर पर ही डीजल एवं पेट्रोल मिल रहे हैं। इन कंपनियों के कुल 79,204 पेट्रोल पंप देशभर में मौजूद हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया की दूसरी बड़ी तेल एवं गैस कंपनी शेल की भारतीय इकाई ने पिछले हफ्ते ईंधन कीमत में रोजाना चार रुपये की बढ़ोतरी की।

पेट्रोलियम कंपनी शेल इंडिया की दक्षिण एवं पश्चिम भारत में अच्छी पकड़ है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद उसके पेट्रोल पंपों पर डीजल के दाम मुंबई में 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117-118 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरक कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के भाव इससे कहीं कम हैं। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

डीलरों का कहना है कि शेल के पेट्रोल पंप पर डीजल के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की एक और बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसा होने पर मुंबई में बृहस्पतिवार को डीजल के दाम 134 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएंगे। इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शेल इंडिया डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि करती है। हम अपने ग्राहकों की परेशानियों को समझते हैं लेकिन हमें बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के चलते डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है।’’

Next Story