PC Jeweller Share Price: बाजार ओपन होते ही मालामाल हुए पीसी ज्वेलर के निवेशक, जानिए शेयर प्राइस
PC Jeweller LTD Share Price: हफ्ते के पहले कारोबारी वाले दिन यानी की आज सोमवार को पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Limited) के शेयरों (Share) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया। पीसी ज्वेलर लिमिटेड(PC Jeweller Limited) के शेयरों (Share) में करीब 13 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है। सुबह 10:20 बजे तक एक शेयर की कीमत 18.98 पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में बड़ी छलांग मानी जा रही है।

PC Jeweller LTD Share Price: हफ्ते के पहले कारोबारी वाले दिन यानी की आज सोमवार को पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Limited) के शेयरों (Share) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया। पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Limited) के शेयरों (Share) में करीब 13 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है। सुबह 10:20 बजे तक एक शेयर की कीमत 18.98 पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी दिन की तुलना में बड़ी छलांग मानी जा रही है। इससे पहले गुरुवार को भी इस स्टॉक में 15 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई थी।
इतना है कंपनी का मार्केट कैप
पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Limited) के शेयरों में तेजी का मुख्य कारण कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY25) के मजबूत वित्तीय नतीजे हैं। कंपनी का शेयर पिछले सप्ताह 15.98 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा था और 15.84 पर बंद हुआ था। इससे एक दिन पहले इसका बंद भाव 14.03 था। शेयर का दिन निचला स्तर 14.28 रहा। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 10,307.64 करोड़ है।
रेवेन्यू में 80% की ग्रोथ, निवेशकों में उत्साह
दिल्ली बेस्ड इस ज्वेलरी ब्रांड ने (Q1 FY25) में 80 प्रतिशत स्टैंडअलोन रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जो शादी और त्योहारों की मांग में तेजी के चलते संभव हुआ। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, इसके 52 शोरूम जिसमे से 49 कंपनी के खुद के स्वामित्व में है ने बीते तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया।
FY25 के अंत तक पूरी तरह कर्जमुक्त होने का लक्ष्य
कंपनी के मुताबिक, उसने FY25 की शुरुआत से अब तक अपना बैंक कर्ज 50 प्रतिशत से ज्यादा घटा लिया हैष सिर्फ जून तिमाही में ही बैंकों के प्रति बकाया कर्ज में 7.5 प्रतिशत की और गिरावट आई है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी तरह से कर्जमुक्त हो जाए।
629.36 करोड़ के घाटे से बड़ा टर्नअराउंड
पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Limited) ने FY25 की पहली तिमाही 577.70 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले साल 629.36 करोड़ के घाटे से बड़ा टर्नअराउंड है। इसी अवधी में कंपनी की कुल आय 2,371.87 करोड़ रही, जबकि पिछली बार यह आंकड़ा सिर्फ 669.87 करोड़ था।
निवेशकों को बंपर रिर्टन
पीसी ज्वेलर लिमिटेड (PC Jeweller Limited) कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 200 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। निवेशकों की दौलत को इसने तीन गुना तक बढ़ा दिया। पिछले एक सप्ताह में ही स्टॉक 29 प्रतिशत चढ़ चुका है, जो दर्शाता है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में जबरदस्त सुधार आया है।
