Begin typing your search above and press return to search.

Nehal Modi Arrested: नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी गिरफ्तार, दो मुकदमा चलाने की मांग

Nehal Deepak Modi Girafta: नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) फ्रॉड मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, नीरव मोदी (Nirav Modi) के भाई नेहल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) को अमेरिका से गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को इस गिरफ्तारी की पुष्टी की। साथ ही भारतीय जांच एंजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को इसकी जानकारी दी।

Nehal Modi Arrested: नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी गिरफ्तार, दो मुकदमा चलाने की मांग
X
By Chitrsen Sahu

Nehal Deepak Modi Girafta : नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में से एक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) फ्रॉड मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, नीरव मोदी (Nirav Modi) के भाई नेहल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) को अमेरिका से गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को इस गिरफ्तारी की पुष्टी की। साथ ही भारतीय जांच एंजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को इसकी जानकारी दी।

दो मुकदमा चलाने की मांग

जानकारी के मुताबिक, नेहल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) मोदी की गिरफ्तारी भारत सरकार के उस प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई है, जिसमें भारत ने उस पर दो गंभीर मामलों में मुकदमा चलाने की मांग की है। पहला मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जो प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 3 के तहत दर्ज है। दूसरा आरोप आपराधिक साजिश और सबूत मिटाने से जुड़ा है, जो IPC की धारा 120-B और 201 के तहत आता है।

17 जुलाई को अगली सुनवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के मुताबिक, नेहल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) ने अपने भाई नीरव मोदी (Nirav Modi) की मदद करते हुए शेल कंपनियों और विदेशी खातों के माध्यम से करोड़ों की राशि इधर से उधर की। जांच में यह भी पाया गया कि उसने न केवल अवैध फंड ट्रांसफर किए बल्कि भारत से भागने और सबूत मिटाने में भी बड़ी भूमिका निभाई। अब तक यह स्पष्ट नहीं था कि नेहल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) को अमेरिका कब और कैसे भारत के हवाले करेगा, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद भारत के लिए उसे प्रत्यर्पित करवाना आसान हो सकता है। अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को अमेरिका के अदालत में होगी, जहां नेहल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) जमानत की अर्जी दे सकता है। हालांकि अमेरिकी अभियोजन पक्ष ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वे उसकी जमानत का विरोध करेंगे।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

नीरव मोदी (Nirav Modi) पर आरोप है कि उसने अपने मामा मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर करीब 14,000 करोड़ का घोटाला किया। इस घोटाले में फर्जी LoIs (लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग) का इस्तेमाल किया गया। बैंक अधिकारियों ने इन लेन-देन को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS) में दर्ज नहीं किया, जिससे इसकी भनक बैंक के ऊपरी प्रबंधन को नहीं लगी। इन फर्जी गारंटी पत्रों को SWIFT नेटवर्क के माध्यम से विदेश भेजा जाता था और उनकी मदद से नीरव मोदी (Nirav Modi) की कंपनियां विदेशी बैंकों से आसान कर्ज हासिल कल लेती थी। यह घोटाला 2011 से 2017 के बीच चला और लोन का पैसा लोन से चुकाने का सिलसिला बन गया, जिससे कुल रकम कई गुना बढ़ गई।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story