Begin typing your search above and press return to search.
LPG Price Hike 1 January 2026: नए साल पर लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानिए क्या है वजह?
LPG Price Hike 1 January 2026: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। 1 जनवरी 2026 से तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

LPG Price Hike 1 January 2026: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। 1 जनवरी 2026 से तेल विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर तक सीमित रखी गई है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कॉमर्शियल सिलेंडर 111 महंगा
तेल कंपनियों ने नए साल के मौके पर कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में करीब 111 रुपये यानी लगभग 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। Indian Oil Corporation की वेबसाइट पर जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये का हो गया है। यह जून 2025 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है।
दिसंबर में सस्ता हुआ था सिलेंडर
दिसंबर 2025 में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,580.50 रुपये थी। इससे पहले दिसंबर महीने में ही इसकी कीमत 10 रुपये और नवंबर में 5 रुपये घटाई गई थी। अब नए साल की पहली ही तारीख से कीमत बढ़ने के बाद होटल और रेस्त्रां सेक्टर पर लागत बढ़ने का दबाव बन सकता है।
होटल-रेस्त्रां पर पड़ सकता है असर
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल मुख्य रूप से होटल, रेस्त्रां, ढाबों और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों में किया जाता है। ऐसे में कीमत बढ़ने से खाने-पीने के कारोबार की लागत बढ़ने और उसका असर उपभोक्ताओं तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
घरेलू LPG के दाम जस के तस
तेल कंपनियों के मुताबिक, देश के अन्य प्रमुख महानगरों में भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगभग इसी स्तर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत बनी हुई है।
Next Story
