Begin typing your search above and press return to search.
NPG Explainer: सिर्फ एक हफ्ते में 4.7 लाख करोड़ की कमाई, रिलायंस इंडस्ट्रीज बानी सबसे बड़ी गेनर, जानिए बाकी कंपनियों का हाल
Reliance Industries Market Cap: भारत की टॉप 10 कंपनियों में से 4 के मार्केट कैप में बड़ा उछाल, जबकि 6 को हुआ नुकसान। रिलायंस, एयरटेल, SBI और LIC ने कमाया ₹95,447 करोड़ का फायदा। जानें पूरी मार्केट रिपोर्ट।

Reliance Industries Market Cap: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में हलचल भरा माहौल रहा, लेकिन इस उतार-चढ़ाव के बीच देश की चार दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। सबसे बड़ी गेनर बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिसने अकेले करीब ₹47,431 करोड़ का गेन दर्ज किया।
किसको हुआ फायदा
रिलायंस फिर नंबर 1 गेनर बानी है, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बढ़कर ₹20,11,602 करोड़ हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और एलआईसी ने भी इस रन का फायदा उठाया।
टॉप गेनर्स की लिस्ट:
कंपनी बढ़त (₹ करोड़ में) नया मार्केट कैप (₹ करोड़)
रिलायंस इंडस्ट्रीज 47,431 20,11,602
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 30,091 8,64,908
भारती एयरटेल 14,540 11,71,554
एलआईसी 3,383 5,65,897
कुल मिलाकर इन चार कंपनियों के मार्केट कैप में लगभग ₹95,447 करोड़ रुपये का उछाल दर्ज हुआ।
कौन-सी कंपनियां रहीं नुकसान में
सप्ताह भर के ट्रेडिंग में छह कंपनियों को गिरावट झेलनी पड़ी।सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक और इंफोसिस को हुआ।
लूजर्स की लिस्ट:
कंपनी गिरावट (₹ करोड़ में) नया मार्केट कैप (₹ करोड़)
बजाज फाइनेंस -29,090 6,48,756
ICICI बैंक -21,618 9,61,127
इंफोसिस -17,822 6,15,890
हिंदुस्तान यूनिलीवर -11,924 5,79,561
HDFC बैंक -9,547 15,18,679
TCS -1,682 11,06,338
इन छह कंपनियों के संयुक्त मार्केट कैप में ₹91,685 करोड़ रुपये की कमी आई।
मार्केट कैप रैंकिंग में कौन कहां है
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद HDFC बैंक, भारती एयरटेल, TCS, और ICICI बैंक का स्थान है।
Top 10 Market Cap Companies (India):
रिलायंस इंडस्ट्रीज
HDFC बैंक
भारती एयरटेल
TCS
ICICI बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
बजाज फाइनेंस
इंफोसिस
हिंदुस्तान यूनिलीवर
एलआईसी
क्या संकेत देता है यह ट्रेंड
पिछले सप्ताह का बाजार डेटा यह दर्शाता है कि एनर्जी, बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। वहीं आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में दबाव बना हुआ है। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले हफ्तों में रिलायंस, एयरटेल और SBI जैसी कंपनियां बाजार की दिशा तय कर सकती हैं।
Next Story
