Begin typing your search above and press return to search.

India Assurance: न्यू इंडिया एश्योरेंस का स्टॉक 17 फीसदी बढ़ा

India Assurance: न्यू इंडिया एश्योरेंस का स्टॉक 17 फीसदी बढ़ा
X
By yogeshwari varma

नई दिल्ली, 24 नवंबर । पीएसयू बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस में शुक्रवार को 17 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई।

न्यू इंडिया एश्योरेंस 17 प्रतिशत बढ़कर 204 रुपये पर है। जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (जीआईसी) बीएसई पर 12 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 297 रुपये पर है। दोनों स्टॉक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम 7 प्रतिशत बढ़कर 662 रुपये पर है।

जीआईसी ने कहा कि रेटिंग एजेंसी ने मौजूदा रेटिंग की फिर से पुष्टि की है और इसके अलावा जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को इंडिया नेशनल स्केल रेटिंग (एनएसआर) दी है।

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की सीएमडी नीरजा कपूर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही कंपनी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण तिमाहियों में से एक थी। तिमाही के दौरान बाढ़ के कारण कंपनी को कुल 301 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

लगभग 50 करोड़ के विमानन पोर्टफोलियो में प्रतिकूल विकास हुआ। कपूर ने कहा कि विदेशी परिचालन भी दबाव में आ गया क्योंकि दुबई परिचालन में जोखिम घाटे और यूके परिचालन में सीएटी घाटे के कारण तिमाही के दौरान उन्हें लगभग 71 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ।

कई घटनाओं ने तिमाही के परिणामों को प्रभावित किया, मोटर और स्वास्थ्य पोर्टफोलियो ने वृद्धि दर्ज की। आगे चलकर इन लाइनों की लाभप्रदता में सुधार होना चाहिए।

एजेंसी चैनल भी अच्छी गति से बढ़ने लगा है। कपूर ने कहा कि कंपनी को आगामी तिमाहियों में बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है।

Next Story