Income Tax Bill 2025 वापस, 11 अगस्त को आ सकता है नया कानून – जानें बड़े बदलाव
Income Tax Bill 2025: केंद्र सरकार ने Income Tax Bill 2025 वापस ले लिया है. अब 11 अगस्त को नया बिल पेश किया जा सकता है, जो मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा.

Income Tax Bill 2025: केंद्र सरकार ने Income Tax Bill 2025 वापस ले लिया है. अब 11 अगस्त को नया बिल पेश किया जा सकता है, जो मौजूदा आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. जानें क्यों जरूरी है नया कानून और क्या होंगे बड़े बदलाव.
केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स बिल 2025 को वापस लेने का फैसला किया है. यह बिल 13 फरवरी 2025 को लोकसभा में पेश किया गया था और उसी दिन जांच के लिए एक प्रवर समिति को भेजा गया था. समिति ने 21 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें ज्यादातर सिफारिशें सरकार ने स्वीकार कर लीं. इसके अलावा कुछ नए सुझाव भी आए हैं, जिन्हें कानून में शामिल करने के लिए और समय चाहिए.
11 अगस्त को आ सकता है नया बिल
सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब उचित समय पर नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा, जो आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार 11 अगस्त 2025 को नया बिल पेश कर सकती है.
क्यों जरूरी है नया कानून
नया इनकम टैक्स बिल सरकार के टैक्स सिस्टम सुधार अभियान का हिस्सा है. इसका मकसद टैक्स कानून को आसान बनाना, टैक्स फाइलिंग प्रक्रिया को सरल करना और निवेश को बढ़ावा देना है. नया कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा, जिसका असर आम करदाताओं, कॉरपोरेट्स और निवेशकों सभी पर पड़ेगा.
क्या होंगे बड़े बदलाव
नए बिल में शब्दों की संख्या घटाकर 2.6 लाख कर दी गई है, जबकि मौजूदा आयकर अधिनियम में 5.12 लाख शब्द हैं. धाराओं की संख्या 819 से घटाकर 536 कर दी गई है. अध्यायों की संख्या 47 से घटाकर 23 कर दी गई है. ये बदलाव टैक्स कानून को पढ़ने और समझने में आसान बनाएंगे, जिससे करदाता बिना जटिल कानूनी भाषा में उलझे अपने टैक्स की प्लानिंग कर सकेंगे.
