Begin typing your search above and press return to search.

IDBI Bank News: IDBI Bank में कुछ हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है LIC, कंपनी के चेयरमैन ने बताया प्लान

IDBI Bank News: हाल ही के दिनों में आई मीड‍िया र‍िपोर्ट (media report) में दावा क‍िया गया था क‍ि एलआईसी की तरफ से आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में बाकी बची ह‍िस्‍सेदारी को बेचे जाने का प्‍लान क‍िया जा रहा है, लेक‍िन अब इस पर एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने स्थिति साफ कर दी है।

IDBI Bank News: IDBI Bank में कुछ हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है LIC, कंपनी के चेयरमैन ने बताया प्लान
X
By Ragib Asim

IDBI Bank News: हाल ही के दिनों में आई मीड‍िया र‍िपोर्ट (media report) में दावा क‍िया गया था क‍ि एलआईसी की तरफ से आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में बाकी बची ह‍िस्‍सेदारी को बेचे जाने का प्‍लान क‍िया जा रहा है, लेक‍िन अब इस पर एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने स्थिति साफ कर दी है।

आईडीबीआई बैंक के प्रमोटर एलआईसी ने कहा है कि वह बैंक-बीमा कारोबार का अधिकतम फायदा उठाने के लिए बैंक में कुछ हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि आईडीबीआई बैंक से पूरी तरह बाहर होने का इरादा नहीं है.

मोहंती ने कहा कि ‘हमने यह साफ कर दिया है कि आईडीबीआई बैंक बैंक-बीमा में हमारा अग्रणी साझेदार है. हम आईडीबीआई बैंक में अपनी कुछ हिस्सेदारी बनाए रखेंगे ताकि बैंक-बीमा भागीदारी बनी रहे.’ बैंक-बीमा व्यवस्था किसी बैंक और बीमा कंपनी के बीच का वह प्रावधान है जिसमें बीमा उत्पादों को बैंक शाखाओं के जरिये बेचा जाता है. सरकार एलआईसी के साथ मिलकर आईडीबीआई बैंक में अपनी हिस्सेदारी का रणनीतिक विनिवेश करने की तैयारी में है. इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 45 प्रतिशत है, जबकि एलआईसी के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सा है. दोनों मिलकर 60.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाले हैं.

आईडीबीआई बैंक जनवरी, 2019 में एलआईसी की सहयोगी बनी थी. हालांकि बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी घटाकर 49.24 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद इसे 19 दिसंबर, 2020 को जीवन बीमा कंपनी की सहायक कंपनी बना दिया गया था. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने पिछले दिनों कहा था कि आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री को मार्च, 2024 तक पूरा हो पाने की संभावना कम है.

एलआईसी चेयरमैन ने पिछले साल एलआईसी को शेयर बाजार में ल‍िस्‍टेड होने के बाद से इसके शेयरों की कीमत में आई गिरावट पर कहा, ‘हम अपने शेयरधारकों के हितों को लेकर फिक्रमंद हैं और कई कदम उठाकर मार्जिन पैदा करने की दिशा में लगे हुए हैं.’

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story