Begin typing your search above and press return to search.

Gold-Silver Rate Today: लगातार गिर रहे हैं सोना-चांदी का दाम, 12 दिन में गोल्ड ₹3000 सस्ता, चांदी भी ₹4000 गिरी– जानिए आज के ताज़ा रेट

Gold-Silver Price Today 21 August 2025: भारत में सोना और चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार, 20 अगस्त 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू बाजार तक दोनों कीमती धातुओं की कीमतें गिरी हुई नज़र आईं।

Gold-Silver Rate Today: लगातार गिर रहे हैं सोना-चांदी का दाम, 12 दिन में गोल्ड ₹3000 सस्ता, चांदी भी ₹4000 गिरी– जानिए आज के ताज़ा रेट
X
By Ragib Asim

Gold-Silver Price Today 21 August 2025: भारत में सोना और चांदी के दामों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार, 20 अगस्त 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू बाजार तक दोनों कीमती धातुओं की कीमतें गिरी हुई नज़र आईं। बीते 12 दिनों में सोना 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा और चांदी 4000 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है। एमसीएक्स पर बुधवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 98,516 रुपये प्रति 10 ग्राम (999 शुद्धता) पर कारोबार करता दिखा। 8 अगस्त को सोने का रेट 1,01,798 रुपये था। इस हिसाब से 12 दिन में सोना करीब 3,282 रुपये तक सस्ता हुआ है।

घरेलू बाजार में सोना

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को 24 कैरेट सोना 98,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 99,168 रुपये था। यानी सोना एक दिन में 365 रुपये सस्ता हो गया। अगर बीते 12 दिनों की तुलना करें, तो 8 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,942 रुपये था। इस हिसाब से अब तक यह 2139 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूट चुका है।

आज का सोने-चांदी का भाव (प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट: 98,803 रुपये
  • 22 कैरेट: 96,430 रुपये
  • 20 कैरेट: 87,930 रुपये
  • 18 कैरेट: 80,030 रुपये
  • 14 कैरेट: 63,730 रुपये

ध्यान दें कि मार्केट में ज्वेलरी खरीदते समय इन रेट्स पर 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज भी जुड़ जाता है।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

सोना ही नहीं, बल्कि चांदी भी लगातार सस्ती हो रही है। एमसीएक्स पर चांदी का रेट 8 अगस्त के 1,14,881 रुपये प्रति किलो से घटकर बुधवार को 1,10,500 रुपये प्रति किलो रह गया। यानी 12 दिन में चांदी करीब 4,381 रुपये प्रति किलो टूटी। घरेलू बाजार की बात करें तो यहां चांदी 1,14,732 रुपये प्रति किलो से घटकर 1,11,225 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इस तरह चांदी 3,507 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है।

क्यों गिर रहे हैं सोना-चांदी के दाम?

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर सोना-चांदी पर पड़ रहा है। निवेशक अभी सुरक्षित निवेश की बजाय इक्विटी मार्केट में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। यही वजह है कि सोना और चांदी दोनों में गिरावट देखी जा रही है।

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए यह समय राहत भरा साबित हो रहा है। जहां सोना 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है, वहीं चांदी भी 4000 रुपये प्रति किलो टूटी है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में फेस्टिव सीज़न की वजह से इनकी कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story