Begin typing your search above and press return to search.

Gold-Silver Price Today 14 March 2024: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव

Gold-Silver Price Today 14 March 2024: आज (14 मार्च) सोने के भाव में गिरावट आई। गोल्ड के दाम पीक पर पहुंचने के बाद इसमें करेक्शन नजर आ रहा है। 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 130 रुपये लेकर 250 रुपये तक कम हुआ है।

Gold-Silver Price Today 14 March 2024: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव
X
By Ragib Asim

Gold-Silver Price Today 14 March 2024: भारतीय सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को एक बार फिर से बाजार उछाल देखने को मिला। हालांकि, आज सोने की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। बावजूद इसके, सोना आज 230 रुपये चढ़कर कारोबार कर रहा है। चांदी के दाम में 60 रुपये का इजाफा हुआ है और चांदी एक बार फिर से 75 हजार के पार निकल गई है। आज सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड 60,509 और 24 कैरेट गोल्ड 66,010 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 75,430 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 0.22 प्रतिशत गिरकर 65,755 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 0.18 प्रतिशत चढ़कर 75,307 रुपये पर ट्रेंड कर रही है। विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.27 प्रतिशत गिरकर 2,174.90 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी 0.02 प्रतिशत गिरकर 25.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है।

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट

  • चेन्नई 61,350 67,930
  • कोलकाता 60,600 66,110
  • गुरुग्राम 60,600 66,260
  • लखनऊ 60,600 66,260
  • बंगुलरु 60,600 66,110
  • जयपुर 60,600 66,260
  • पटना 60,650 66,160
  • भुवनेश्वर 60,600 66,110
  • हैदराबाद 60,600 66,110

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें

सोने में 100 रुपये की गिरावट हुई है और अब 22 कैरेट वाला सोना 60,298 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 65,780 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। चांदी का भाव यहां 200 रुपये गिरकर 74,910 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है। मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 60,372 और 24 कैरेट सोने की कीमत 65,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी का भाव यहां 75,190 रुपये प्रति किग्रा हो गया है। कोलकाता में सोने (22 कैरेट) की कीमत 60,289 और 24 कैरेट गोल्ड 65,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का भाव 75,090 रुपये प्रति किग्रा है। चेन्नई में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 60,546 और 24 कैरेट गोल्ड 66,050 रुपये प्रति दस ग्राम है, जबकि चांदी का भाव 75,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story