Gold-Silver Price Today 09 March 2024: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव
Gold-Silver Price Today 09 March 2024: दुनिया के तमाम देशों की नींद उड़ी हुई है. वहीं गोल्ड में निवेश करने वाले खुशी से झूम रहे हैं. उन्हें सिर्फ मार्च के महीने में ही 6 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो चुकी है.
Gold-Silver Price Today 09 March 2024: दुनिया के तमाम देशों की नींद उड़ी हुई है. वहीं गोल्ड में निवेश करने वाले खुशी से झूम रहे हैं. उन्हें सिर्फ मार्च के महीने में ही 6 फीसदी से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. खास बात तो ये है कि बीते 120 घंटों में गोल्ड के दाम ने 5 बार रिकॉर्ड बनाया है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमत पहली बार 66 हजार रुपए क्रॉस कर गई. वहीं दूसरी ओर विदेशी जमीन पर भी गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर आ गए हैं. गोल्ड की कीमत में तेजी का प्रमुख कारण फेड की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती को माना जा रहा है. दूसरी ओर जिस तरह के अमेरिका में इकोनॉमिक आंकड़ें देखने को मिले हैं, उसे भी वजह माना जा रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.
शुक्रवार को देर शाम गोल्ड के दाम पहली बार 66 हजार रुपए के पार चले गए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के डाटा के अनुसार गोल्ड की कीमत 66,356 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. वैसे शुक्रवार को सोने के दाम एक दिन पहले 65,599 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुए थे. बाजार बंद होने के बाद गोल्ड के दाम 66,023 रुपए प्रति दस ग्राम पर दिखाई दिए. वैसे शुक्रवार को देश का वायदा बाजार महाशिवरात्रि की वजह से सेकंड हाफ यानी शाम पांच बजे ओपन हुआ था. रात 11 बजकर 55 मिनट पर क्लोज हुआ था.
वैसे गोल्ड की कीमत ने पूरी दुनिया की नींद उड़ाई हुई है. बीते 120 घंटे में गोल्ड की कीमत ने 5 बार रिकॉर्ड कायम किया है. शुक्रवार से पहले 4 मार्च को गोल्ड ने 4 दिसंबर 2023 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 64,575 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था. उसके बाद अगले दिन 5 मार्च को गोल्ड ने पहली बार 65 हजार रुपए के लेवल को पार किया और 65,140 रुपए के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया. 6 मार्च को गोल्ड की कीमत 65250 रुपए के साथ नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. 7 मार्च को गोल्ड की कीमत 65,587 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. 8 मार्च को फिर दाम 66 हजार रुपए के लेवल को पार कर गया. इसका मतलब है कि 5 दिन यानी 120 घंटे में 5 बार रिकॉर्ड लेवल को पार किया है. जानकारों की मानें तो गोल्ड के दाम में तेजी जारी रहने के आसार हैं.
मार्च के महीने में गोल्ड के दाम में करीब 3800 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. फरवरी के आखिरी कारोबारी दिन में गोल्ड की कीमत 62,567 रुपए पर थी. जबकि 8 मार्च को 66,356 रुपए के साथ लाइफ टाइम पर पहुंच गए. इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमत में 6 फीसदी यानी 3,789 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर किसी ने 100 ग्राम गोल्ड में निवेश किया हुआ है तो मार्च के महीने में ही निवेशकों को करीब 38,000 रुपए का फायदा हो चुका होगा. अगर बात बीते एक साल की करें तो गोल्ड की कीमत में 11000 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि बीते एक बरस में निवेशकों को 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
वहीं दूसरी ओर गोल्ड की कीमत में विदेशी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है. कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर के दाम 2200 डॉलर प्रति ओंस के लेवल को क्रॉस कर गया. जानकारी के अनुसार कॉमेक्स ने गोल्ड फ्यूचर ने 2202 डॉलर प्रति ओंस का लाइफ हाई मारा. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम 2195 डॉलर प्रति ओंस के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया. वैसे बाजार बंद होने के बाद गोल्ड फ्यूचर 20.30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,185.50 डॉलर प्रति ओंस पर दिखाई दिया. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम 18.97 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,178.95 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुए.