Gold-Silver Price Today 05 December 2023: सोने चांदी के कीमतों में तेजी जारी, जानें आज क्या है सोने-चांदी का रेट
Gold-Silver Price Today 05 December 2023: वेडिंग सीजन के इस समय में सोने चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल का दौर देखा जा रहा है. यूपी के वाराणसी में 4 दिसम्बर (सोमवार) को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई.
Gold-Silver Price Today 05 December 2023: वेडिंग सीजन के इस समय में सोने चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल का दौर देखा जा रहा है. यूपी के वाराणसी में 4 दिसम्बर (सोमवार) को सोने की कीमतों में फिर तेजी आई. सोना 750 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 58 हजार के पार हो गया. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी बड़ी तेजी आई है.सोमवार को चांदी 1000 रुपये प्रति किलो बढ़कर 80500 रुपये पर पहुंच गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 4 दिसम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 750 रुपये उछलकर 58600 रुपये हो गई.वहीं 3 दिसम्बर को इसका भाव 57850 रुपये था.इसके पहले 2 दिसम्बर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 1 दिसम्बर जो इसका भाव 57650 रुपये था.इसके पहले 30 नवम्बर को इसकी कीमत 58250 रुपये थी.जबकि 29 नवम्बर को इसका भाव 57500 रुपये था. 28 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी.
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो सोमवार को इसकी कीमत 810 रुपये बढ़कर 63910 रुपये हो गई.वहीं 3 दिसम्बर को इसका भाव 63100 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया की दिसम्बर महीने की शुरुआत के साथ पहले सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है.आगे इसकी कीमतों में बहुत उतार चढ़ाव की उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही है.
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये प्रति किलो का उछाल आया जिसके बाद बाजार में चांदी की कीमत 80500 रुपये हो गई.इसके पहले 3 और 2 दिसम्बर को इसकी कीमत 79500 रुपये थी.वहीं 1 दिसम्बर को इसका भाव 79200 रुपये प्रति किलो था.30 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी.इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 78500 रुपये था.वहीं 28 नवम्बर को इसकी कीमत 78500 रुपये थी.इसके पहले 27 नवम्बर को इसका भाव 77200 रुपये था.