Begin typing your search above and press return to search.

Gold Silver Rate Today 08 April 2025: ट्रंप टैरिफ से हाहाकार, सोना-चांदी हुआ सस्ता, बाज़ार में मची लूट! जानिए अपने शहर में आज के ताज़ा रेट

Gold Silver Rate Today 08 April 2025: ट्रंप टैरिफ की आग अब भारत के शेयर और सर्राफा बाजार तक पहुंच गई है। जहां एक तरफ शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है।

Gold Silver Rate Today 08 April 2025: ट्रंप टैरिफ से हाहाकार, सोना-चांदी हुआ सस्ता, बाज़ार में मची लूट! जानिए अपने शहर में आज के ताज़ा रेट
X
By Ragib Asim

Gold Silver Rate Today 08 April 2025: ट्रंप टैरिफ की आग अब भारत के शेयर और सर्राफा बाजार तक पहुंच गई है। जहां एक तरफ शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। शुक्रवार के मुकाबले आज सोने-चांदी के दामों में बड़ी राहत मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा रेट्स के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 2613 रुपये सस्ता होकर 88,401 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, तो चांदी 4535 रुपये गिरकर 88,375 रुपये प्रति किलो पर आ गई। शादी का सीजन शुरू होने से पहले ये गिरावट खरीदारों के लिए खुशखबरी लेकर आई है।

सोना-चांदी में कितनी गिरावट?

IBJA के मुताबिक, सोने के अलग-अलग कैरेट में भी कमी देखी गई है:

  • 23 कैरेट सोना: 2603 रुपये सस्ता, अब 88,047 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • 22 कैरेट सोना: 2394 रुपये की गिरावट, अब 80,394 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • 18 कैरेट सोना: 1960 रुपये सस्ता, अब 66,301 रुपये प्रति 10 ग्राम।

वहीं, चांदी के दाम 88,375 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं। ये रेट्स बिना GST के हैं, इसलिए आपके शहर में 1000-2000 रुपये का अंतर हो सकता है।

ट्रंप टैरिफ का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ लागू होने के बाद ग्लोबल मार्केट में हड़कंप मच गया है। शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हुई, जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ा। जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और ट्रंप की नीतियों से पैदा हुई अनिश्चितता ने सोने-चांदी को सस्ता कर दिया। हालांकि, ये राहत अस्थायी हो सकती है, क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में हालात बदल सकते हैं।

बड़े शहरों में आज के रेट

  • दिल्ली: 22 कैरेट सोना 82,990 रुपये/10 ग्राम, 24 कैरेट 90,520 रुपये/10 ग्राम, चांदी 93,900 रुपये/किलो।
  • नोएडा: 22 कैरेट सोना 82,990 रुपये/10 ग्राम, 24 कैरेट 90,520 रुपये/10 ग्राम।
  • मुंबई: 22 कैरेट सोना 82,840 रुपये/10 ग्राम, 24 कैरेट 90,370 रुपये/10 ग्राम, चांदी 93,900 रुपये/किलो।

अपने शहर का रेट कैसे चेक करें?

अपने शहर के ताजा रेट जानने के लिए आप इंडियन ऑयल या बीपीसीएल के SMS सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के लिए "RSP" और शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजें। बीपीसीएल के लिए "RSP" लिखकर 9223112222 पर मैसेज करें। जवाब में आपको लेटेस्ट रेट मिल जाएंगे।

खरीदने का सही वक्त?

शादी-ब्याह का मौसम चल रहा है और सोने-चांदी के दामों में ये गिरावट खरीदारों के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। लेकिन विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए थोड़ा इंतजार करना भी फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको तुरंत खरीदना है, तो ये रेट्स आपके लिए राहत की सांस ले सकते हैं।

ट्रंप टैरिफ का असर अभी पूरी तरह साफ नहीं है। अगर ग्लोबल मार्केट में और अस्थिरता बढ़ी, तो सोने-चांदी के दाम फिर चढ़ सकते हैं। फिलहाल, ये गिरावट आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। तो क्या आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं? अपने बजट के हिसाब से फैसला लें और बाजार पर नजर रखें।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story