Begin typing your search above and press return to search.
Gold-Silver Price 17 Nov: सोने-चांदी में भारी गिरावट, फेड के बयान से टूटी चमक, जानें 10 ग्राम का ताज़ा भाव
Gold-Silver Price 17 Nov: अमेरिकी फेड के ब्याज दर संकेतों के बाद सोना 2.64% और चांदी 4.27% गिरी। एमसीएक्स गोल्ड 1,23,400 रुपये और सिल्वर 1,55,530 रुपये प्रति किलो पर आ गई। जानें दिल्ली-मुंबई के लेटेस्ट रेट और 20 साल का गोल्ड रिटर्न।

Gold-Silver Price 17 Nov: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयानों का असर भारत के बुलियन बाजार पर साफ दिखा। ब्याज दरों में कटौती में देरी के संकेत मिलते ही सोने और चांदी दोनों के दाम तेजी से गिरे। एमसीएक्स पर गोल्ड 2.64 प्रतिशत और सिल्वर 4.27 प्रतिशत लुढ़क गई।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों ने कहा कि ताज़ा आर्थिक आंकड़ों की कमी के कारण ब्याज दरों में फिलहाल कटौती नहीं की जाएगी। इस बयान के बाद डॉलर इंडेक्स मजबूत हुआ और सेफ-हेवन डिमांड घटने से सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव आ गया।
MCX पर सोना-चांदी में बड़ी गिरावट
15 नवंबर की रात 12 बजे बंद हुए ट्रेडिंग सेशन के मुताबिक, एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा सोना 2.64 प्रतिशत टूटकर 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी में इससे भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 4.27 प्रतिशत गिरकर 1,55,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।
हाजिर बाजार के रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के 16 नवंबर के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10:15 बजे 24 कैरेट सोना 1,23,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,13,584 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी (999 फाइन) की कीमत 1,56,180 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।
20 सालों में 1200% बढ़ा सोना
कम-अवधि की गिरावट के बावजूद सोने ने दीर्घ अवधि में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 2005 से 2025 (सितंबर तक) के बीच सोने के भाव 7,638 रुपये से बढ़कर 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचे यानि करीब 1200 प्रतिशत की तेजी। इन 20 सालों में से 16 साल सोने ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। साल 2025 में ही ईयर-टू-डेट आधार पर सोने में 56 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ है।
दिल्ली-मुंबई के ताज़ा रेट
मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,23,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,13,383 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी का बुलियन रेट 1,55,890 रुपये प्रति किलो और एमसीएक्स सिल्वर (999) 1,55,530 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,23,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,13,181 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। यहाँ सिल्वर बुलियन 1,55,620 रुपये प्रति किलो और एमसीएक्स सिल्वर (999) 1,55,530 रुपये प्रति किलो पर बिकी।
क्या कहते हैं एनालिस्ट्स
कमोडिटी एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिकी नीतिगत स्पष्टता आने तक गोल्ड-सिल्वर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। ब्याज दरें अगर लंबे समय तक ऊंची रहीं, तो गोल्ड की सेफ-हेवन डिमांड घट सकती है, हालांकि 2026 तक फिर बढ़त की संभावना भी बरकरार है।
Next Story
