Begin typing your search above and press return to search.

Gold Rate Today In India: फेड बैठक से पहले सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी, चांदी पड़ी सुस्त, जानिए 10 बड़े शहरों के आज के लेटेस्ट रे

Gold Rate Today In India 09 December 2025: आज देशभर में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ, जबकि चांदी लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई। जानिए 10 बड़े शहरों के आज के लेटेस्ट रेट।

Gold Rate Today In India: फेड बैठक से पहले सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी, चांदी पड़ी सुस्त, जानिए 10 बड़े शहरों के आज के लेटेस्ट रे
X
By Ragib Asim

Gold Rate Today In India 09 December 2025: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की 9–10 दिसंबर की अहम बैठक से पहले देश के बुलियन मार्केट में जबरदस्त उठा–पटक देखने को मिल रही है। आज राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है, जहां 24 कैरेट और 22 कैरेट दोनों गोल्ड प्रति 10 ग्राम ₹10 महंगा हुआ है। बीते दो दिनों में ही 24 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹280 और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹250 तक चढ़ चुकी है। वहीं दूसरी ओर चांदी लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई है और तीन दिनों की स्थिरता के बाद दो दिनों में कुल ₹1100 प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।

ब्याज दर कट की उम्मीद से सोने को सपोर्ट

फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बाजार में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बनी हुई है। अगर फेड रेट कट करता है, तो बॉन्ड जैसी निवेश की पारंपरिक स्कीम कम आकर्षक हो जाती हैं और निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट की ओर रुख करते हैं। यही वजह है कि इंटरनेशनल संकेतों के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और कीमतें ऊपर की ओर बढ़ रही हैं।

10 बड़े शहरों में गोल्ड का आज का रेट

देश के प्रमुख शहरों में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के भाव इस तरह दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹1,30,580, 22 कैरेट ₹1,19,710 और 18 कैरेट ₹97,980 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 24 कैरेट गोल्ड ₹1,30,430, 22 कैरेट ₹1,19,560 और 18 कैरेट ₹97,830 प्रति 10 ग्राम चल रहा है। चेन्नई में आज देश का सबसे महंगा सोना दर्ज किया गया, जहां 24 कैरेट ₹1,31,340, 22 कैरेट ₹1,20,390 और 18 कैरेट ₹1,00,390 प्रति 10 ग्राम रहा। लखनऊ और जयपुर में 24 कैरेट ₹1,30,580, 22 कैरेट ₹1,19,710 और 18 कैरेट ₹97,980 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। पटना और अहमदाबाद में 24 कैरेट ₹1,30,480, 22 कैरेट ₹1,19,610 और 18 कैरेट ₹97,880 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हुआ।

देश के 10 बड़े शहरों में 18 कैरट, 22 कैरट और 24 कैरट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत क्या है, आइए जानते हैं...

शहर 24 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव 22 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव 18 कैरट 10 ग्राम गोल्ड भाव

  • दिल्ली ₹1,30,580 ₹1,19,710 ₹97,980
  • मुंबई ₹1,30,430 ₹1,19,560 ₹97,830
  • कोलकाता ₹1,30,430 ₹1,19,560 ₹97,830
  • चेन्नई ₹1,31,340 ₹1,20,390 ₹1,00,390
  • बेंगलुरु ₹1,30,430 ₹1,19,560 ₹97,830
  • हैदराबाद ₹1,30,430 ₹1,19,560 ₹97,830
  • लखनऊ ₹1,30,580 ₹1,19,710 ₹97,980
  • पटना ₹1,30,480 ₹1,19,610 ₹97,880
  • जयपुर ₹1,30,580 ₹1,19,710 ₹97,980
  • अहमदाबाद ₹1,30,480 ₹1,19,610 ₹97,880

लगातार दूसरे दिन सस्ती हुई चांदी

एक दिन की स्थिरता के बाद चांदी लगातार दूसरे दिन फिसली है। दिल्ली में आज चांदी ₹1,88,900 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, यानी आज इसमें ₹100 प्रति किलो की गिरावट दर्ज हुई है। बीते दो दिनों में कुल ₹1100 प्रति किलो की कमजोरी आई है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी इसी भाव पर बिक रही है, जबकि चेन्नई में चांदी ₹1,97,900 प्रति किलो पर है, जो देश के प्रमुख महानगरों में सबसे महंगा रेट है।

इस सप्ताह क्यों अहम रहेगा बुलियन मार्केट

एक्सपर्ट्स के अनुसार इस सप्ताह सोना और चांदी की दिशा पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर निर्भर करेगी। फेडरल रिजर्व की नीति से जुड़े संकेत, अमेरिका और चीन का आर्थिक डेटा और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल- ये तीन बड़े फैक्टर इस हफ्ते बुलियन मार्केट को दिशा देंगे। Angel One के पृथमेश माल्या के मुताबिक रुपये का 90 के स्तर की ओर बढ़ना भारत में सोने को और महंगा कर रहा है, इसी वजह से घरेलू बाजार में सोने की तेजी Comex गोल्ड से ज्यादा तेज रही है। उनका मानना है कि रेट कट, सेंट्रल बैंकों की बढ़ती मांग और फंड हाउसों की खरीदारी से सोना आगे और ऊपर जा सकता है। वहीं JM Financial Services के प्रणव मेर के अनुसार ट्रेडर्स की नजर अब फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणी, चीन के ट्रेड और महंगाई आंकड़ों तथा अमेरिकी जॉब्स डेटा पर रहेगी, जो सोने की अगली चाल तय करेंगे। चांदी को लेकर उनका कहना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई की टाइट स्थिति के चलते शॉर्ट टर्म में चांदी ₹2,00,000 से ₹2,25,000 प्रति किलो तक भी पहुंच सकती है।

निवेश से पहले बरतें सावधानी

बाजार में जारी भारी उतार–चढ़ाव को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है। विशेषज्ञों का साफ कहना है कि किसी भी तरह का निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि बुलियन मार्केट इस समय पूरी तरह ग्लोबल संकेतों के प्रभाव में है।

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए विचार और अनुमान एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के व्यक्तिगत हैं। वेबसाइट किसी भी निवेश निर्णय की जिम्मेदारी नहीं लेती। निवेश से पहले प्रमाणित एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story