Begin typing your search above and press return to search.

Gold Rate Today: एक हफ्ते में सोना 760 रुपये चढ़ा, दिल्ली में 24 कैरेट 1.25 लाख के पार; चांदी 5,000 रुपये टूटी, पढ़ें अपने शहर का तजा रेट

Gold Price Today: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता सहित देशभर में 22 और 24 कैरेट सोने की ताजा कीमत। एक सप्ताह में सोना 760 रुपये चढ़ा, चांदी 5,000 रुपये सस्ती हुई।

Gold Price Today 5 November 2025: MCX पर टूटा सोना, दिल्ली सर्राफा बाजार में भी भारी गिरावट! जानिए क्यों चमकी चांदी
X
By Ragib Asim

Gold Price Today: देश में सोने की कीमतों में वीकली बेसिस पर तेजी बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना 760 रुपये महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने में 700 रुपये की बढ़त हुई है। शनिवार, 23 नवंबर को दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोने का भाव 4061.91 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है। आइए देखते हैं देश के प्रमुख शहरों का आज का गोल्ड रेट।

दिल्ली में सोने की कीमत

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोना 1,15,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। घरेलू बाजार में लगातार बनी हुई डिमांड और अंतरराष्ट्रीय रुझानों के चलते कीमतें ऊपरी स्तर पर हैं।

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के रेट

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,15,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोना 1,25,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। तीनों बाजारों में टैक्स स्ट्रक्चर और ट्रेडिंग पैटर्न लगभग एक जैसा होने के कारण रेट भी समान हैं।

पुणे और बेंगलुरु के रेट

पुणे और बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 1,25,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 22 कैरेट सोने की कीमत भी यहां 1,15,350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।

देश के प्रमुख शहरों में आज का गोल्ड रेट

शहर 22 कैरेट (₹) 24 कैरेट (₹)

  • दिल्ली 115500 125990
  • मुंबई 115350 125840
  • अहमदाबाद 113690 124020
  • चेन्नई 115350 125840
  • कोलकाता 115350 125840
  • हैदराबाद 115350 125840
  • जयपुर 115500 125990
  • भोपाल 113690 124020
  • लखनऊ 115500 125990
  • चंडीगढ़ 115500 125990

चांदी की कीमत में गिरावट

सोने के मुकाबले चांदी इस हफ्ते दबाव में रही। चांदी की कीमत में एक सप्ताह में 5,000 रुपये की गिरावट आई है। 23 नवंबर को चांदी 1,64,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई। वैश्विक स्तर पर सिल्वर का वायदा भाव 49.56 डॉलर प्रति औंस पर है। चांदी पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के फैक्टर्स का असर देखा जा रहा है, जिसमें डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल का ट्रेंड शामिल है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story