Begin typing your search above and press return to search.

Gold Rate Today: सोने की में लगी आग, दिल्ली में 24 कैरेट Gold 1.24 लाख पार, चांदी ने भी लगाया बड़ा छलांग, जानिए अपने शहर का भाव

Gold Price Today: दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 1.24 लाख/10gm। 9 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन बढ़े रेट। Silver 1.60 लाख प्रति किलो पहुंच गई है।

Gold Silver Price Today:दशहरे पर सोना-चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड, देखें 2 अक्टूबर का भाव
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली (New Delhi): देशभर में सोने की कीमतों (Gold Prices) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी आज भी जारी है। 9 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन गोल्ड रेट में उछाल (Gold Price Hike) देखने को मिला। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना का भाव 1,24,090 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट का रेट 1,13,760 प्रति 10 ग्राम है।

फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू होने के साथ सोने की डिमांड (Gold Demand) बढ़ी है। धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) पर कीमतों में और जबरदस्त उछाल की उम्मीद की जा रही है।
अमेरिका में शटडाउन और ब्याज दरें
अंतरराष्ट्रीय बाजारों (Global Markets) में सोने की कीमतों को अमेरिकी सरकार के शटडाउन (US Government Shutdown) और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ओर से ब्याज दरों (Interest Rates) में संभावित कटौती से सपोर्ट मिल रहा है।
आप को बता दें कि जब भी ब्याज दरें बढ़ती हैं तो निवेशक बॉन्ड (Bonds) में निवेश करते हैं जिससे गोल्ड की मांग (Gold Demand) घटती है। लेकिन जब ब्याज दरें घटती हैं, तब निवेशक सेफ हेवन एसेट (Safe Haven Asset) के रूप में गोल्ड खरीदते हैं यही कारण है कि मौजूदा दौर में गोल्ड की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।
देश के 10 बड़े शहरों में आज के Gold Rate
शहर 22 कैरेट गोल्ड (₹/10gm) 24 कैरेट गोल्ड (₹/10gm)
दिल्ली	₹1,13,760	₹1,24,090
मुंबई ₹1,13,610 ₹1,23,940
चेन्नई ₹1,13,610 ₹1,23,940
कोलकाता ₹1,13,610 ₹1,23,940
जयपुर ₹1,13,760 ₹1,24,090
लखनऊ ₹1,13,760 ₹1,24,090
चंडीगढ़ ₹1,13,760 ₹1,24,090
भोपाल ₹1,13,660 ₹1,23,990
अहमदाबाद ₹1,13,660 ₹1,23,990
हैदराबाद ₹1,13,610 ₹1,23,940
चांदी (Silver) ने भी पकड़ी रफ्तार
सोने के साथ-साथ चांदी (Silver) की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। 6 अक्टूबर को चांदी का रेट ₹1,60,100 प्रति किलो तक पहुंच गया। सितंबर महीने में चांदी के दामों में 19.4% की बढ़ोतरी, जबकि उसी दौरान Gold में 13% की बढ़त दर्ज की गई। यानी चांदी ने मंथ-ऑन-मंथ परफॉर्मेंस में Gold को पछाड़ दिया है।
दिवाली से पहले गोल्ड नए रिकॉर्ड बना सकता है
गोल्ड ट्रेडर रमेश मोदी (Ramesh Modi) का कहना है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) कमजोर हो रहा है और ब्याज दरों में नरमी से गोल्ड को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। धनतेरस से पहले कीमतें ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।
वहीं, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, रिटेल मांग (Retail Demand) और फेस्टिव खरीदारी (Festive Buying) के चलते सोने की कीमतें आने वाले 10 दिनों में और बढ़ सकती हैं।
आप के लिए क्यों अहम है यह खबर?
भारत में सोना (Gold) न केवल निवेश (Investment) बल्कि आस्था (Tradition) से जुड़ा है। धनतेरस और दिवाली के दौरान लाखों लोग खरीदारी करते हैं। अगर कीमतें लगातार चढ़ती रहीं तो मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं (Middle Class Consumers) की खरीद क्षमता पर असर पड़ सकता है। वहीं निवेशकों के लिए यह समय पोर्टफोलियो बैलेंसिंग (Portfolio Balancing) का भी मौका है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story