Begin typing your search above and press return to search.

Gold Rate Today 5 December: सोने के दाम में भारी गिरावट, दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड सिर्फ 1,29,800 रुपये पर, जानिए अपने राज्य का तजा गोल्ड रेट

5 December: 5 दिसंबर को सोने की कीमतों में फिर गिरावट आई है। दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 1,29,800 और 22 कैरेट 1,18,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी 1,90,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।

Gold Rate Today 5 December: सोने के दाम में भारी गिरावट, दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड सिर्फ 1,29,800 रुपये पर, जानिए अपने राज्य का तजा गोल्ड रेट
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। आज 5 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव फिसलकर 1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1,18,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,29,650 रुपये और 22 कैरेट 1,18,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अगले हफ्ते होने वाली नीतिगत बैठक से पहले निवेशक सतर्क रुख अपनाए हुए हैं, जिसका असर ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ घरेलू बाजार पर भी साफ दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,197.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

Delhi Gold Rate Today: राजधानी में 22 और 24 कैरेट के ताज़ा भाव

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1,18,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। बीते कारोबारी सत्र के मुकाबले इन दोनों श्रेणियों में हल्की लेकिन अहम गिरावट देखी गई है, जिससे खरीदारी करने वालों को थोड़ी राहत मिली है।

Mumbai, Chennai, Kolkata Gold Price: तीनों महानगरों में समान भाव

मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,18,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। इन तीनों बड़े महानगरों में एक जैसे रेट रहने से ज्वैलरी कारोबारियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी कीमतों को समझना आसान हो गया है।

Pune, Bengaluru, Ahmedabad और अन्य शहरों का रेट

पुणे और बेंगलुरु में भी 24 कैरेट गोल्ड 1,29,650 रुपये और 22 कैरेट 1,18,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 1,29,700 रुपये और 22 कैरेट 1,18,890 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट गोल्ड 1,29,800 रुपये और 22 कैरेट 1,18,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है, जबकि भोपाल में 24 कैरेट का भाव 1,29,700 रुपये और 22 कैरेट 1,18,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

Global Factors Impact: फेड मीटिंग से पहले क्यों कमजोर हुआ सोना

ताजा अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से संकेत मिला है कि नवंबर में पेरोल में गिरावट आई है, जो 2023 के बाद का सबसे कमजोर डेटा माना जा रहा है। इस डेटा के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि मीटिंग से पहले निवेशक फिलहाल सतर्क बने हुए हैं, जिससे सोने में दबाव बना है। अगर फेड दरें घटाता है तो आगे चलकर सोने में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती के बाद बॉन्ड जैसे विकल्प कम आकर्षक हो जाते हैं और निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट की ओर रुख करते हैं। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की अहम बैठक 9 और 10 दिसंबर को होने वाली है।

Silver Rate Today: चांदी में भी गिरावट, 1,90,900 रुपये प्रति किलो

सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी 5 दिसंबर की सुबह गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू बाजार में चांदी 1,90,900 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। वहीं विदेशी बाजार में चांदी का हाजिर भाव 57.34 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने और चांदी दोनों की कीमतों पर घरेलू मांग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार, डॉलर की चाल और ब्याज दरों की उम्मीदों का सीधा असर पड़ता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story