Begin typing your search above and press return to search.

Gold Price Today: 27 नवंबर को सोने के दाम में जबरदस्त उछाल, 24 Carat गोल्ड 1 लाख 28 हजार के पार, जानें अपने शहर का तजा भाव

Gold Rate Today: आज 27 नवंबर 2025 को भारत में सोना फिर महंगा हो गया है. दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड ₹1,28,070 और मुंबई–कोलकाता में ₹1,27,920 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जानें आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट और ग्लोबल मार्केट का असर.

Gold Price Today: 27 नवंबर को सोने के दाम में जबरदस्त उछाल, 24 Carat गोल्ड 1 लाख 28 हजार के पार, जानें अपने शहर का तजा भाव
X
By Ragib Asim

Gold Rate Today: आज 27 नवंबर देशभर में सोने की कीमतों लगातार दूसरे दिन मजबूत आई हैं. शादी-विवाह के सीज़न में बढ़ती मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिली मजबूती से आज भी गोल्ड रेट स्काई हाई है. Goodreturns के मुताबिक दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड ₹1,28,070 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट ₹1,17,410 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

बड़े शहरों में गोल्ड रेट

दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में आज 24 कैरेट सोना लगभग ₹1,27,920 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट करीब ₹1,17,260 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. अहमदाबाद में 24 कैरेट ₹1,27,970, 22 कैरेट ₹1,17,310 पर ट्रेड कर रहा है. वहीँ जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ के रेट दिल्ली के समान ही चल रहे है 24 कैरेट ₹1,28,070 और 22 कैरेट ₹1,17,410.

शहर 22 कैरेट का भाव (₹) 24 कैरेट का भाव (₹)

  • दिल्ली 117410 128070
  • मुंबई 117260 127920
  • अहमदाबाद 117310 127970
  • चेन्नई 117260 127920
  • कोलकाता 117260 127920
  • हैदराबाद 117260 127920
  • जयपुर 117410 128070
  • भोपाल 117310 127970
  • लखनऊ 117410 128070
  • चंडीगढ़ 117410 128070

वैश्विक बाजार का सपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का हाजिर भाव मजबूत रहा. Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह डॉलर इंडेक्स की हलचल और वैश्विक अनिश्चितता के बीच सोना-चांदी में तेज उछाल दिखाई दिया. दिसंबर में अमेरिकी फेड द्वारा संभावित दर कटौती की उम्मीदों ने इस रैली को और सपोर्ट दिया. MCX पर गोल्ड-सिल्वर वायदा में भी लगातार मजबूती रही. वहीं COMEX पर सोना अब भी सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है, जिसे आगे संभावित ब्रेकआउट का संकेत माना जा रहा है.

चांदी की कीमतों में भी उछाल

सोने की तरह आज चांदी में भी तेजी आई. कई शहरों में चांदी महंगी हुई और ग्लोबल मार्केट में इसका हाजिर भाव भी ऊपर गया. एनालिस्ट मानते हैं कि अगर मौजूदा वैश्विक स्थिति बनी रहती है, तो चांदी में और उछाल देखने को मिल सकता है.

आने वाले दिनों में क्या ट्रेंड बनेगा?

आज के रेट से साफ है कि महंगाई, वैश्विक आर्थिक संकेत और घरेलू मांग तीनों ही सोने को ऊपर की तरफ धकेल रहे हैं. 24 कैरेट गोल्ड लगातार ₹1.27–1.28 लाख प्रति 10 ग्राम की रेंज में बना हुआ है. आने वाले दिनों में फेड की पॉलिसी, डॉलर की चाल और क्रूड मार्केट का रुख सोने की अगली चाल तय करेगा. अगर वैश्विक अनिश्चितता बढ़ी, तो इस रेंज में और तेजी की गुंजाइश खुली रहेगी.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story