Begin typing your search above and press return to search.

Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन गोल्ड के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी, चांदी में भारी गिरावट, देखें देश के बड़े शहरों में आज के तजा रेट

Gold Rate Today India: फेड की अनिश्चितता के बीच सोना लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ जबकि चांदी फिर सस्ती हो गई। दिल्ली में 24K गोल्ड 1,25,560 रुपये और चांदी 1,66,900 रुपये प्रति किलो रही। जानें 10 बड़े शहरों में 22K और 24K गोल्ड के ताज़ा भाव।

Gold Rate Today In India: लगातार दूसरे दिन गोल्ड के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी, चांदी में भारी गिरावट, देखें देश के बड़े शहरों में आज के तजा रेट
X
By Ragib Asim

Gold Rate Today In India: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की तरफ से ब्याज दरों में कटौती होगी या नहीं इस अनिश्चितता का सीधा असर भारतीय बुलियन मार्केट पर दिख रहा है। सोने के दाम आज लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए हैं, जबकि चांदी दाम में गिरावट जारी है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड आज 10 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। वहीं 22 कैरेट में भी 10 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। दो दिनों में 24 कैरेट गोल्ड 330 रुपये और 22 कैरेट 310 रुपये तक चढ़ चुका है।

दूसरी ओर एक दिन की स्थिरता के बाद चांदी फिर फिसल गई है। लगातार दो दिनों में दिल्ली में 1 किलो चांदी 2,100 रुपये टूट चुकी है।

देश के 10 बड़े शहरों में सोने के ताज़ा रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)

शहर 22 कैरट 24 कैरट

दिल्ली 1,15,110 1,25,560
मुंबई 1,14,960 1,25,410
कोलकाता 1,14,960 1,25,410
चेन्नई 1,15,390 1,25,880
बेंगलुरु 1,14,960 1,25,410
हैदराबाद 1,14,960 1,25,560
लखनऊ 1,15,110 1,25,560
पटना 1,15,010 1,25,460
जयपुर 1,15,110 1,25,560
अहमदाबाद 1,15,010 1,25,460

चांदी दोबारा फिसली, दिल्ली में 1.66 लाख रुपये प्रति किलो

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन चांदी के रेट में गिरावट रही। आज 18 नवंबर को चांदी 1,66,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, यानी पिछले 24 घंटों में 100 रुपये की गिरावट। इससे पहले दो दिनों में कुल 2,100 रुपये की कमी दर्ज की गई।

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी का भाव समान स्तर पर है, लेकिन चेन्नई में चांदी 1,72,900 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है, जो चारों महानगरों में सबसे अधिक है। चांदी में यह असमानता स्थानीय टैक्स और प्रीमियम के कारण बनी रहती है।

आगे क्या रुझान दिख रहा है?

कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता बनी रहने तक सोना-चांदी दोनों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। मेहता इक्विटीज़ के VP (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री के मुताबिक शॉर्ट टर्म वॉलेटिलिटी के बावजूद केंद्रीय बैंकों की खरीद और सुरक्षित निवेश की मांग के कारण सोना अपने सबसे मजबूत सालाना परफॉर्मेंस की ओर बढ़ रहा है।

Nirmal Bang Securities के VP कुणाल शाह कहते हैं कि सोना इस समय एक रिस्क-क्लास एसेट की तरह व्यवहार कर रहा है और नया ट्रेंड बनाने से पहले कंसोलिडेशन में है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि सोना खरीदने में आक्रामक ना हों।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story