Gold Rate Today: सोमवार को सोने के दाम में भारी गिरावट, दिल्ली में 24 कैरेट 1,34,060 रुपये के पार, चांदी भी हुई घड़ाम, जानें आज के ताजा भाव
Gold Rate Today 15 December 2025: हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत में गिरावट। दिल्ली, मुंबई समेत बड़े शहरों में 22K-24K गोल्ड और चांदी के ताजा भाव।

Gold Rate Today 15 December को घरेलू सर्राफा बाजार में हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 1,34,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि 22 कैरेट गोल्ड 1,22,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,338.40 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है, जिसका असर घरेलू कीमतों पर भी दिखा।
बड़े शहरों में क्या हैं आज के रेट
देश के प्रमुख महानगरों की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,33,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का भाव 1,22,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही रेट दर्ज किए गए हैं। वहीं अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट सोना 1,33,960 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,22,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट गोल्ड 1,34,060 रुपये और 22 कैरेट 1,22,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
साप्ताहिक ट्रेंड में अब भी मजबूती
हालांकि आज गिरावट देखने को मिली है लेकिन साप्ताहिक आधार पर सोने में मजबूती बरकरार है। बीते एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में करीब 3,770 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड में 3,450 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यही वजह है कि निवेशकों के बीच सोने को लेकर पॉजिटिव रुझान बना हुआ है।
इस साल 65% तक चढ़ चुका है सोना
2025 में अब तक घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में लगभग 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वैश्विक परिस्थितियां मौजूदा स्तर पर बनी रहती हैं और रुपये-डॉलर विनिमय दर में कमजोरी आती है, तो 2026 में सोने की कीमतों में 5 से 16 प्रतिशत तक की और तेजी देखने को मिल सकती है।
Silver Price Today: चांदी में भी नरमी
सोने के साथ-साथ Silver Rate Today में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार सुबह चांदी का भाव फिसलकर 1,97,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। हालांकि बीते एक सप्ताह में चांदी करीब 8,000 रुपये मजबूत हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 64.57 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है।
किन कारणों से बदलती हैं कीमतें
Gold Silver Price में उतार-चढ़ाव घरेलू मांग, रुपये-डॉलर की चाल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर भाव, ब्याज दरों और वैश्विक आर्थिक हालात जैसे कारकों पर निर्भर करता है। निवेशक और खरीदार इन सभी संकेतकों पर नजर रखकर ही खरीदारी के फैसले ले रहे हैं।
