Begin typing your search above and press return to search.

Gold Rate Today: 11 दिसंबर को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 130470 रुपये के पार, जानें आज का भाव

Gold Rate Today 11 December: फेडरल रिजर्व की दर कटौती के बाद भारत में गोल्ड प्राइस में तेजी। Delhi में 24 कैरेट सोना 130470 रुपये और Mumbai में 130320 रुपये प्रति 10 ग्राम। सभी शहरों की कीमतें यहां देखें।

Gold Rate Today: 11 दिसंबर को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 130470 रुपये के पार, जानें आज का भाव
X
By Ragib Asim

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में 11 दिसंबर की सुबह तेजी दर्ज की गई है, जहां दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130470 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, वहीँ मुंबई में कीमत 130320 रुपये प्रति 10 ग्राम है। फेडरल रिजर्व ने दिसंबर की बैठक में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करते हुए इसे 3.50-3.75% के दायरे में ला दिया है, जिससे सोने को सेफ-हेवन एसेट के रूप में निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ी है।

ब्याज दर घटने के बाद बॉन्ड यील्ड में गिरावट की संभावना रहती है, जिसके परिणामस्वरूप गोल्ड इन्वेस्टमेंट (Gold Rate Today India, Gold Price Delhi, Gold Price Mumbai) में बढ़ोतरी देखी जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4201.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में आज के गोल्ड रेट इस प्रकार हैं- दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 119610 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोना 119460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 130320 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। पुणे और बेंगलुरु में 24 कैरेट का भाव 130320 रुपये और 22 कैरेट का 119290 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अहमदाबाद और भोपाल में कीमत क्रमशः 119510 और 119510 रुपये (22 कैरेट) तथा 130370 रुपये (24 कैरेट) दर्ज हुई है।
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट गोल्ड 130470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इस साल घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में अब तक 67% की तेज बढ़त देखी गई है और विशेषज्ञों का मानना है कि यदि रुपये की स्थिति वैश्विक परिस्थितियों के अनुरूप स्थिर रहती है या कमजोर होती है, तो 2026 में गोल्ड प्राइस 5 से 16 प्रतिशत और बढ़ सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना अब तक 60% तक चढ़ चुका है। सोने की तरह चांदी में भी तेजी जारी है और यह 199100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, जबकि विदेशी बाजार में चांदी का हाजिर भाव 61.60 डॉलर प्रति औंस है।
CITY-WISE गोल्ड रेट टुडे (11 DECEMBER)
शहर 22 कैरेट (₹) 24 कैरेट (₹)
दिल्ली 119610 130470
मुंबई 119460 130320
अहमदाबाद 119510 130370
चेन्नई 119460 130320
कोलकाता 119460 130320
हैदराबाद 119460 130320
जयपुर 119610 130470
भोपाल 119510 130370
लखनऊ 119610 130470
चंडीगढ़ 119610 130470

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story