Begin typing your search above and press return to search.

Gold Price Today: सोना चांदी के खरीदारों को झटका! फिर महंगा हुआ गोल्ड, चांदी ने भी दिखाए तेवर, जानें 24k और 22k गोल्ड का आज का भाव

Gold Price Today: फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती के बाद भारत में सोना और चांदी के दाम फिर बढ़े। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में आज के 24k और 22k गोल्ड के भाव जानें।

Gold Price Today: सोना चांदी के खरीदारों को झटका! फिर महंगा हुआ गोल्ड, चांदी ने भी दिखाए तेवर, जानें 24k और 22k गोल्ड का आज का भाव
X
By Ragib Asim

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अब एक बार फिर तेजी लौटी है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 0.25 प्रतिशत ब्याज दरों में कटौती की है, जिसके बाद निवेशकों ने गोल्ड को सुरक्षित निवेश के रूप में अपनाना शुरू किया है। ब्याज दरों में कमी से बॉन्ड यील्ड घटती है और निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट्स की ओर रुख करते हैं। इसी वजह से भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में गोल्ड की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।

दिल्ली और मुंबई में बढ़े भाव

राजधानी दिल्ली में 30 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 1,22,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत 1,12,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,22,410 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,12,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। देश के अन्य बड़े शहरोंअहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी सोने की कीमतों में 100–150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

शहर 22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) 24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)

दिल्ली	        1,12,360	1,22,560  मुंबई	        1,12,210	1,22,410  अहमदाबाद	1,12,260	1,22,460  चेन्नई	        1,12,210	1,22,410  कोलकाता	1,12,210	1,22,410  हैदराबाद	1,12,210	1,22,410  जयपुर	        1,12,360	1,22,560  भोपाल	        1,12,260	1,22,460  लखनऊ	1,12,360	1,22,560  चंडीगढ़	        1,12,360	1,22,560

24k, 22k और 18k गोल्ड रेट में उछाल

24 कैरेट सोने की कीमत 158 रुपये प्रति ग्राम बढ़कर 12,240 रुपये प्रति ग्राम हो गई। 22 कैरेट सोना 145 रुपये बढ़कर 11,220 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 118 रुपये बढ़कर 9,180 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया। अगस्त और सितंबर में तेज़ी के बाद हाल के हफ्तों की गिरावट अब थमी है। साल की शुरुआत से अब तक सोने में लगभग 50 प्रतिशत का उछाल देखा गया है।

चांदी की कीमत भी चढ़ी

सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी लौटी है। 30 अक्टूबर को भारत में चांदी 1,52,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 2.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 48.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा। सप्लाई में कमी और औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी के कारण साल 2025 की शुरुआत से चांदी की कीमतों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है।

MCX पर सोने-चांदी का प्रदर्शन

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना वायदा 1,21,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह, दिसंबर एक्सपायरी वाली चांदी वायदा 1,44,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार की हलचल और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के चलते कीमती धातुओं में यह रुझान बना हुआ है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना लंबे समय के लिए एक मजबूत निवेश विकल्प बना रहेगा। फेड की ब्याज दरों में कटौती से निवेशकों का भरोसा सोने में बढ़ा है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी भी सुरक्षित एसेट माना जा रहा है, जबकि चांदी में औद्योगिक मांग बढ़ने की संभावना निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story