Begin typing your search above and press return to search.

Gold Price Today 2 Dec: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, ऑल टाइम हाई के करीब सोना, जानिए आज का नया रेट

Gold Price Today 2 Dec: 2 दिसंबर को सोना 1,31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा, जो ऑल-टाइम हाई के करीब है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी। जानिए आज का रेट, फेड की भूमिका और एक्सपर्ट का नया गोल्ड टारगेट।

Gold Price Today 2 Dec: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, ऑल टाइम हाई के करीब सोना, जानिए आज का नया रेट
X
By Ragib Asim

Gold Price Today 2 Dec: दिसंबर की शुरुआत सोने के निवेशकों के लिए दमदार रही है। 2 दिसंबर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सोने ने जोरदार तेजी दिखाई। भारतीय वायदा बाजार (MCX) में दिसंबर वायदा का सोना 1,31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया जो इसके अब तक के ऑल-टाइम हाई 1,32,250 रुपये से सिर्फ 1.16% दूर है। सत्र के अंत में यह हल्की गिरावट के साथ 1,30,721 रुपये पर बंद हुआ। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट (999) सोने का रेट 1 दिसंबर की शाम 1,28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी रही, जहां स्पॉट गोल्ड 0.22% उछलकर 4,240 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कल के कारोबार में इसने 4,356.50 डॉलर का छह हफ्ते का ऊपरी स्तर भी छुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार और फेड की उम्मीदों ने बढ़ाई चमक

सोने की तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित नीति में बदलाव है। फेडवॉच टूल के अनुसार 87% संभावना है कि दिसंबर की मीटिंग में फेड ब्याज दरें घटाकर 350-375 बेसिस प्वाइंट के दायरे में ला सकता है। हालांकि फेड के अंदर मतभेद हैं 12 में से 5 सदस्य दरों में कटौती के विरोध में हैं लेकिन बाजार मानकर चल रहा है कि फेड नरमी दिखा सकता है। यही उम्मीद सोने को सपोर्ट दे रही है।

भारतीय बाजारों को एक और बढ़ावा मिला है रुपया डॉलर के मुकाबले 89.64 पर बंद हुआ, जो 0.33% की मजबूती है। रुपये की मजबूती से डॉलर में सोना खरीदने की लागत कम होती है।

एक्सपर्ट क्यों बोले- सोने की रैली अभी खत्म नहीं?

एलकेपी सिक्योरिटीज के VP रिसर्च Analyst जतिन त्रिवेदी के अनुसार सोने में हाल की तेजी 1,500 रुपये तक पहुंची और भाव तेजी से अपने दिवाली से पहले बने रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ रहा है। उनका कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, विश्व स्तर पर बढ़ता कर्ज, और geopolitical अस्थिरता की वजह से सोना निवेशकों के लिए सुरक्षित ऑप्शन बना हुआ है।

रूस–यूक्रेन तनाव में नरमी की उम्मीदों के बावजूद सोने का ऊपर जाना इस बात का संकेत है कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक बड़े पैमाने पर गोल्ड रिज़र्व बढ़ा रहे हैं। यह भी दीर्घकालिक तेजी का मजबूत संकेत है।

क्या सोना नया रिकॉर्ड बनाएगा?

ऑगमॉन्ट बुलियन की 1 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार सोने की ऊपर की गति फिर से शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट का दावा है कि ग्लोबल गोल्ड का अगला लक्ष्य 4,345 डॉलर और उसके बाद 4,400 डॉलर हो सकता है। वहीं नीचे की तरफ 4,170 डॉलर पर मजबूत सपोर्ट है।

अगर ऐसे ही हालात बने रहे फेड नरमी दिखाए, रुपये में मजबूती रहे और भू-राजनीतिक जोखिम बरकरार रहें तो भारतीय बाजार में 1,32,250 रुपये का ऑल टाइम हाई टूटना सिर्फ समय की बात है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story