Begin typing your search above and press return to search.

GK Group: एफएडीए 7 वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान

GK Group: केंद्रीय भारत का प्रमुख फ्रेंचाइज़ी रिटेल समूह जीके ग्रुप, जिसकी विरासत 1960 से चली आ रही है, ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।

GK Group: एफएडीए 7 वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
X
By Neha Yadav

GK Group: रायपुर: केंद्रीय भारत का प्रमुख फ्रेंचाइज़ी रिटेल समूह जीके ग्रुप, जिसकी विरासत 1960 से चली आ रही है, ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। समूह को फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में कुल 3 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने किया। समारोह में देशभर से प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों (ओईएम), फाइनेंस संस्थानों, बीमा कंपनियों, मीडिया और देश के विभिन्न हिस्सों से आए डीलरों की मौजूदगी रही।

जीके ग्रुप को निम्नलिखित पुरस्कार प्राप्त हुएः

जीके होंडा - मास 2-व्हीलर श्रेणी में विजेता

ओम ऑटोव्हील्स (टाटा कमर्शियल व्हीकल्स) बिग डीलर श्रेणी में रनर-अप

जीके ग्रुप - ग्रुप श्रेणी में रनर-अप

समूह की ओर से पुरस्कार ग्रहण करते हुए पुनित परवानी, निदेशक जीके ग्रुप, ने कहा:

"ये पुरस्कार हमारे 1.25 लाख से अधिक ग्राहकों के विश्वास, हमारे ओईएम पार्टनर्स के सहयोग, हमारी समर्पित और प्रोफेशनल टीम की मेहनत तथा हमारे फाइनेंस पार्टनर्स के सहयोग से संभव हुए हैं। हम आगे भी अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएँ देने और ग्राहक संतुष्टि में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

रायपुर मुख्यालय वाला जीके ग्रुप, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में होंडा 2-व्हीलर, टाटा मीडियम एवं हेवी कमर्शियल व्हीकल्स और जेसीबी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट का प्रमुख डीलर है। हाल ही में समूह ने जीके इलेक्ट्रिक के नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी 3-व्हीलर) निर्माण की भी शुरुआत की है, जो इसके लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन के विज़न को दर्शाता है।

ये राष्ट्रीय सम्मान जीके ग्रुप की नेतृत्व क्षमता, उत्कृष्ट सेवाओं और भारत के ऑटोमोबाइल रिटेल उद्योग में इसके योगदान को और मज़बूती प्रदान करते हैं।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story