Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में चुनावी पाठशाला का आयोजन...

Chhattisgarh News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में चुनावी पाठशाला का आयोजन...
X
By Gopal Rao

Chhattisgarh News: रायपुर। आज पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में छात्रो को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु SHG Cell व NSS के संयुक्त तत्वावधान में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सी. एल. शर्मा (प्रोजेक्ट ऑफिसर NLM) व डॉ. कामिनी बावनकर (नोडल ऑफिसर) उपस्थित थे उन्होंने अत्यंत सरल व सारगर्भित ढंग से मतदान के महत्व को समझाकर छात्रों को जागरूक किया। उन्होने छात्रों को उनके चुनावी अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाने और उन्हें मतदान की प्रक्रिया से जोडने के लिए तथा पहली बार मतदान करने वाले छात्रों को सकिय भागीदारी प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी। उन्होंने मतदान प्रकिया की सम्पूर्ण जानकारी छात्रों को प्रदान करते हुए अनेक लिंक व वेबसाइड की भी जानकारी देकर अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने सभी छात्रों को मतदान प्रक्रिया में हर हाल में भाग लेकर अपने बहुमुल्य मत का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने हैप्पी वोटिंग करने के लिए शपथ भी लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों सहित विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story