Begin typing your search above and press return to search.

Business News: 'निकट भविष्य में बाजार का परिदृश्य हो सकता है सकारात्‍मक'

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट व चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग से भारत के प्रति वैैश्‍विक धारणाओं मेें बदलाव आया है। इससे बाजार का दृष्टिकोण सकारात्मक हो गया है। यह बात जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कही।

Business News: निकट भविष्य में बाजार का परिदृश्य हो सकता है सकारात्‍मक
X
By Npg

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट व चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग से भारत के प्रति वैैश्‍विक धारणाओं मेें बदलाव आया है। इससे बाजार का दृष्टिकोण सकारात्मक हो गया है। यह बात जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों, विशेष रूप से अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र में तेज गिरावट से पूंजी प्रवाह का अल्पकालिक रूप से भारत जैसे उभरते बाजारों के पक्ष में हो सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय रुपये में गिरावट के रुझान में अचानक बदलाव भी निकट अवधि में भारत के पक्ष में वैश्विक मैक्रोज़ में इस बदलाव का संकेत है।

हालांकि, निवेशकों को यह याद रखना चाहिए कि भावनाएं क्षणिक हैं और बाजार का मध्यम से दीर्घकालिक प्रक्षेपवक्र आर्थिक विकास और कॉर्पोरेट आय से संचालित होगा। उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में रिकवरी, जो बुनियादी बातों और उचित मूल्यांकन से प्रेरित है, निफ्टी के लिए अच्छा संकेत है। बीएसई सेंसेक्स सुबह की बढ़त छोड़कर 177 अंक ऊपर 65,610 अंक पर है। इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।

Next Story