UAE Golden Visa For Indians: भारतीयों के लिए सुनहरा मौका! अब बिना प्रॉपर्टी और ट्रेड लाइसेंस मिलेगा UAE का गोल्डन वीजा, जानें कैसे करें अप्लाई
Golden Visa Ke Liye Kaise Aavedan Kare: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने बहुप्रतीक्षित गोल्डन वीजा (Golden Visa) प्रोग्राम को अब आम लोगों के लिए और ज्यादा सुलभ बना दिया है। पहले जहां केवल करोड़ों रुपए के निवेश करने वाले ही इस विशेष वीजा के पात्र थे, वहीं अब संपत्ति या व्यवस्था में निवेश की कोई बाध्यता नहीं रह गई है। यह नई व्यवस्था भारतीयों सहित उन पेशेवरों के लिए एक बड़ी राहत है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थायी निवास और करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं

Golden Visa Ke Liye Kaise Aavedan Kare: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने बहुप्रतीक्षित गोल्डन वीजा (Golden Visa) प्रोग्राम को अब आम लोगों के लिए और ज्यादा सुलभ बना दिया है। पहले जहां केवल करोड़ों रुपए के निवेश करने वाले ही इस विशेष वीजा के पात्र थे, वहीं अब संपत्ति या व्यवस्था में निवेश की कोई बाध्यता नहीं रह गई है। यह नई व्यवस्था भारतीयों सहित उन पेशेवरों के लिए एक बड़ी राहत है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थायी निवास और करियर की संभावनाएं तलाश रहे हैं।
अब निवेश नहीं, केवल योग्यता पर मिलेगा वीजा
गोल्डन वीजा (Golden Visa) को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था, जिसमें बड़े निवेशकों, रियल एस्टेट मालिकों और व्यवसायियों को 10 साल तक रा रेसिडेंसी परमिट दिया जाता था। इसके लिए कम से कम 20 लाक दिरहम यानी की लगभग 4.6 करोड़ के निवेश की शर्त थी। हालांकि 2022 में इस स्कीम को थोड़ा लचीला बनाया गया। पर निवेश की अनिवार्यता बनी रही। अब मई 2025 में UAE सरकार ने इस नीति में ऐतिहासिक बदलाव करते हुए इसे और व्यापक बना दिया है। अब यह वीजा नॉमिनेशन आधारित हो गया है यानी कि किसा पेशेवर की योग्यता UAE की प्राथमिकताओं से मेल खाती है , तो वह बिना निवेश के गोल्डन विजा (Golden Visa) का पात्र बन सकता है।
किन-किन को मिलेगा फायदा?
इन नए बदलाव के तहत अब सिर्फ कारोबारी या अमीर लोग ही नहीं बल्कि कई पेशेवर वर्ग भी इस वीजा के लिए पात्र है, जैसे, नर्स, शिक्षक और स्कूल प्रिंसिपल, यूनिवर्सिटी फैकल्टी मेंबर, यूट्यूबर, पॉडकास्टर और डिडिटल कंटेट क्रिएटर, ई, स्पोर्ट प्रोफेशनल्स (25 वर्ष से ऊपर), समुद्री क्षेत्र के अधिकारी और लक्जरी यॉट मालिक। इस कदम से UAE का उद्देश्य प्रतिभा आधारित निवास नीति को बढ़ावा देना है, ताकि देश को तकनीकी, रचनात्मक और शैक्षणिक क्षेत्रों में वैश्विक श्रेष्ठता मिल सके।
अब सिर्फ 1 लाख दिरहम में स्थायी वीजा
राहत की बात यह है कि अब गोल्डन वीजा (Golden Visa) के लिए निवेश की जरूरत नहीं होगी भारतीय नागरिक सिर्फ एक लाख दिरहम यानी की लगभग 23.3 लाख रुपए का शुल्क देकर यह जीवनभर के लिए वीजा प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया क्या है?
गोल्डन वीजा (Golden Visa) के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल है। इसके लिए आप सबसे पहले UAE की आधिकारिक वेबसाइट https://icp.gov.ae पर जाएं और "Services" टैब में "Golden Visa" विकल्प चुनें। इसके बाद अपनी कैटेगरी का चयन करें और "Start Service" पर क्लिक करें। अब आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट कर उसकी कॉपी सेव करें।
परिवार, करियर और स्थायित्व – सब कुछ एक वीजा में
गोल्डन वीजा (Golden Visa) मिलने पर न सिर्फ वीजाधारी बल्कि उसका पूरा परिवार यानी की पति, पत्नी और बच्चे UAE में रह सकते हैं। इसके साथ ही नौकर या ड्राइवर रखने की अनुमती भी मिलती है। वीजा धारक UAE में किसी भी तरह का काम कर सकता है या फिर व्यवसाय शुरु कर सकता है।
भारत में शुरू हुआ पहला चरण
इस योजना का पहला चरण भारत और बांग्लादेश में लागू किया गया है। भारत में रियाद ग्रुप (Rayad Group) को आवेदन प्रक्रिया और पात्रता जांच की जिम्मेदारी दी गई है। अनुमान है कि अगले 3 महीनों में 5,000 से अधिक भारतीय पेशेवर आवेदन करेंगे।
