Begin typing your search above and press return to search.

Anant Ambani Salary: अनंत अंबानी नियुक्‍त किए गए रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जानिए कितनी करोड़ मिलेगी सैलरी?

Anant Ambani Ki Salary Kitni Hai: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) नियुक्त किया है। अनंत अंबानी अगले पांच साल तक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Anant Ambani Executive Director) का पद संभालेंगे। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने यह फैसला रिलायंस के उत्तराधिकार योजना के तहत लिया है।

अनंत अंबानी नियुक्‍त किए गए रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, जानिए कितनी करोड़ मिलेगी सैलरी?
X
By Chitrsen Sahu

Anant Ambani Ki Salary Kitni Hai: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) नियुक्त किया है। अनंत अंबानी अगले पांच साल तक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Anant Ambani Executive Director) का पद संभालेंगे। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने यह फैसला रिलायंस के उत्तराधिकार योजना के तहत लिया है।

तीनों बच्चों अलग-अलग जिम्मेदारी

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने तीनों बच्चों आकाश अंबानी (Akash Ambani), ईशा अंबानी (Isha Ambani ) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) को रिलायंस ग्रुप के अलग-अलग सेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रही है। वहीं अब अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है।

अनंत को पहले भी मिली है कई जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अनंत अंबानी (Anant Ambani) को इससे पहले भी कई बड़ी जिम्मेदारियां सौंप चुके हैं। अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने साल 2020 से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड के बोर्ड सदस्य, जून 2021 से रिलांयस न्यू एनर्जी और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, साल मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, अगस्त 2022 से रिलायंस एनर्जी वर्टिकल, सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के सदस्य और साल 2023 से रिलायंस इंडस्ट्रीज में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की कमान संभाली।

मुकेश अंबानी ने दिया था बड़ा बयान

बता दें कि मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) ने साल 2023 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी की जयंती समारोह को संबोधित किया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि रिलायंस का भविष्य आकाश, ईशा और अनंत के साथ उनकी अगली पीढ़ी के हाथों में है। इसी के साथ ही मुकेश अंबानी ने साल 2014 में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) का अध्यक्ष और ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिन्होंने मिलकर (Ajio) और (Tira) जैसे नए फॉर्मेट लॉच किए थे। अब अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है।

इतनी होगी अनंत की सैलरी

अब सवाल यह उठता है कि अनंत अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त होने के बाद उनकी सैलरी ((Anant Ambani Ki Salary) कीतनी होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, अनंत अंबानी को सालाना 10 से 20 करोड़ रुपए सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी के फायदे में मुनाफे के साथ ही और कई तरह की सुविधा भी मिलेगी।


Next Story