Aaj Ka Mausam 09 February 2024: दिल्ली-UP में कड़ाके की ठंड, जाने अपने शहर में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 09 February 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अब धूप खिलने लगी है. बावजूद इसके ठंड का सितम अभी भी जारी है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली से ठंड की विदाई होने वाली है.
Aaj Ka Mausam 09 February 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अब धूप खिलने लगी है. बावजूद इसके ठंड का सितम अभी भी जारी है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली से ठंड की विदाई होने वाली है. वहीं देश के कुछ राज्यों में मौसम बदलने वाला है. जिसके चलते बारिश का अनुमान है. उधर पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम रहा. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही दिल्ली का मौसम बदलेगा और अगले 4-5 दिनों के भीतर बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी सर्दी की विदाई नहीं होने वाली.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश होने के अनुमान है. इनमें पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में 9 फरवरी को बारिश हो सकती है. जबकि ओडिशा में 11-12 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. जबकि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 10 से 14 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान है.
वहीं मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 फरवरी और मराठवाड़ा में 9 से 11 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 12 से 14 फरवरी के बीच झमाझम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी की मानें तो गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 और 14 फरवरी को बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. आईएमडी का कहना है कि 15 फरवरी तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसी के बाद दिल्ली से ठंड की विदाई हो जाएगी. वहीं इसके बाद रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इसके बाद लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिल जाएगी.
जानें अगले 24 घंटों में कैसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि शनिवार को विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इनके अलावा उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है.