Aadhaar Vision 2032 : आधार कार्ड में होने जा रहा है अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना अटक जाएगा हर काम
Aadhaar Vision 2032 : आये दिन धोखाधड़ी और ठगी के चलते भारत सरकार अब आधार को और सुरक्षित बनाने की तैयारी में है जिसका नाम आधार विजन 2032 रखा गया है इस नए बदलाव के साथ आने वाले समय में आधार की पहचान पूरी तरह बदल जाएगी

Aadhaar Vision 2032 : आधार कार्ड में होने जा रहा है अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना अटक जाएगा हर काम
Aadhaar Face Authentication : आये दिन धोखाधड़ी और ठगी के चलते भारत सरकार अब आधार को और सुरक्षित बनाने की तैयारी में है जिसका नाम आधार विजन 2032 रखा गया है इस नए बदलाव के साथ आने वाले समय में आधार की पहचान पूरी तरह बदल जाएगी, अब हाथों की उंगली यानि फिंगर प्रिंट की जगह चेहरे को पहचान बनाया जायेगा जब तक फेस स्केन नही होगा इसका कोई गलत फायदा नही उठा पायेगा
आधार के CEO भुवनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की इसका उदेश्य आने वाले समय में नई नई तकनीको और डिजिलीकरण को ध्यान में रख कर यह प्लान बनाया गया है समय के साथ हर चीज अपडेट होनी चाहिए, साल 2032 तक यह अपडेट पूरा करने का अनुमान लगाया है उन्होंने आगे कहा की AI और कंप्यूटर का जमाना है जहा हर चीज बहुत तेजी से बदल रहा है इसलिए आधार पहचान पर भी अपडेट होनी चाहिए
क्या-क्या बदलेगा
भारत में अभी करीब 9 करोड़ लोग अपनी पहचान बताने के लिए आधार का उपयोग करते है और इसमें से करीब 1 करोड़ लोग ही ऐसे है जो चेहरे से अपनी पहचान वेरीफाई कर रहे है सरकार ने निर्धारित किया है की फेस की पहचान से काम से काम महीने में 100 करोड़ लोगो की पहचान वेरीफाई होनी चाहिए
इस नए तरीके को अपडेट करने के लिए AI का उपयोग किया जायेगा जिससे बार बार फिंगरप्रिंट देने की जरूरत नही पड़ेगी और न ही कोई बार बार बायोमेट्रिक देने की जरूरत पड़ेगी सरकार ने दिसंबर २०२५ तक 5 करोड़ युवाओ और बच्चों के आधार अपडेट किये जा चुके है और यह सुविधा सितंबर 2026 तक बिलकुल फ्री जारी रहेगा
इस पर काम कर रही कमिटी टीम अगले महीने इसका रिपोर्ट जमा करेगी उसके बाद मार्च में UIDAI को सौप दिया जायेगा इसी के बेस पर आगामी 5 वर्षो के लिए आधार का नया सिस्टम बनाया जायेगा, वर्तमान में जो टेंडर है वह 2027 में ख़त्म हो जायेगा उसके बाद 2032 तक के लिए नया टेंडर दिया जायेगा इस प्लान के लिए UIDAI के चेयरमैन नीलकंठ मिश्रा के जानकारी में एपर्ट्स कमेटी बनाई गई थी जिसमे देश और विदेश के टेक्नीकल जानकर शामिल हुए थे
