Begin typing your search above and press return to search.

1 July Rule Change: ATM, Rail Ticket को लेकर कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं? जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर ?

1 July 2025 Se Kya Kya Badlega: हर नया महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आता है। ऐसे में आज से नया महीना यानी की जुलाई की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही आज यानी 1 जुलाई 2025 (New Rules 1 July 2025) से रेल किराया, रेल टिकट और ATM कार्ड, पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदल दिए गए हैं। जाहिर सी बात है इस नए बदलाव से आपके जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं आज से बदलने वाले नियमों के बारे में।

ATM, Rail Ticket को लेकर कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं? जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर ?
X
By Chitrsen Sahu

1 July 2025 Se Kya Kya Badlega: हर नया महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आता है। ऐसे में आज से नया महीना यानी की जुलाई की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही आज यानी 1 जुलाई 2025 (New Rules 1 July 2025) से रेल किराया, रेल टिकट और ATM कार्ड, पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई नियम बदल दिए गए हैं। जाहिर सी बात है इस नए बदलाव से आपके जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं आज से बदलने वाले नियमों के बारे में।

रेलवे सफर होगा महंगा, बिना आधार नहीं मिलेगा तत्काल टिकट

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए जानना जरुरी है कि अब रेल मंत्रालय ने लंबी दूरी के सफर को महंगा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, नॉन एसी टिकट पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा और एसी टिकट पर प्रति किलोमीटर 2 पैसों की बढ़ोतरी की गई है। यह बदलाव 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर लागू होगा । द्वितीय श्रेणी के यात्रियों के लिए 500 किलोमीटर तक कोई असर नहीं होगा, लेकिन उससे लंबी दूरी पर 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त चार्ज देना होगा।

तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

इसके अलावा रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया है। यानी की अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंक अनिवार्य कर दिया गया है। 1 जुलाई से OTP आधारिक वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। अगर आपके पास आधार कार्ड में डला हुआ मोबाइल नंबर है तो तत्काल टिकट के लिए OTP उसी नंबर पर ही आएगा। इसले अलावा रेलवे एजेंटो को तत्काल बुकिंग के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक करने की अनुमती नहीं होगी।

बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

इसके अलावा आज 1 जुलाई 2025 (New Rules 1 July 2025) से बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया गया है। ICICI, कोटक, HDFC, और एक्सिस बैंकों ने बचत खातों का ब्याज दरों में कटौती की है। इसके साथ ही ATM निकासी, वॉलेट ट्रंसफर और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का भी फैसला लिया है। अब ऑनलाइन गेमिंग पर 10,000 से ज्यादा खर्च पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा। यह फैसला HDFC बैंक ने लिया है। वहीं Paytm जैसे वॉलेट में 10,000 से ज्यादा ट्रांसफर करने पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा। इसी के साथ ही फैसला लिया गया है कि अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान होगा।

पैन और GST नियमों में बदलाव

आज 1 जुलाई 2025 (New Rules 1 July 2025) से पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिसके बास पहले से पैन कार्ड है और उन्होंने अपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं कराया है तो उनको 30 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है। अगर आपने 30 दिसंबर 2025 तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

GST रिटर्न में किया जा सकेगा संशोधित

इसके साथ ही 1 जुलाई 2025 (New Rules 1 July 2025) से GST रिटर्न ( GSTR-3B) अब संशोधित किया जा सकेगा। प्रणाली को और ज्यादा पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए टैक्स विवरण GSTR-1 और 1A से खुद से भरा जाएगा।

आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढी

वहीं आयकर रिटर्न दाखिल (ITR) करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि इससे पहले आयकर रिटर्न दाखिल (ITR) करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई थी। इसके अलावा वेतनभोगी वर्ग को आयकर रिटर्न दाखिल (ITR) करने के लिए 46 अतिरिक्त दिन दिया जाएगा।

Next Story