Begin typing your search above and press return to search.

मेलबर्न में होगा बुशफायर क्रिकेट बैश, सचिन तेंदुलकर पोंटिंग की टीम को कोचिंग देंगे..

मेलबर्न में होगा बुशफायर क्रिकेट बैश,  सचिन तेंदुलकर पोंटिंग की टीम को कोचिंग देंगे..
X
By NPG News
नईदिल्ली 6 फरवरी 2020. ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था, लेकिन अब यह मेलबर्न में रविवार को खेला जाएगा। चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इसमें रिकी पोंटिंग एकादश के कोच हैं जबकि वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वाल्श ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट की टीम के कोच होंगे।

पहले शेन वार्न को कप्तानी करनी थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट डाट काम डाट एयू के अनुसार वॉर्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं है लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई ऑस्ट्रेलियाई रेडक्रास आपदा राहत और रिकवरी कोष में जाएगा। ये मैच टी-10 यानी 10-10 ओवर का होगा। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह भी किसी एक टीम का हिस्सा होंगे। इस ऐतिहासिक मैच में जस्टिन लैंगर, मैथ्य हैडेन, ब्रेट ली, एंड्रयू सायमंड्स और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

सितंबर 2019 से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी थी। जिसमें भारी नुकसान हुआ है। जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए कई खिलाड़ियों ने दान दिए हैं।

Next Story