Begin typing your search above and press return to search.

IAS PCS Transfer News: दिवाली से पहले बड़ा प्रशासनिक धमाका! एक साथ 22 आईएएस समेत 44 अधिकारियों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

Uttarakhand Transfer News: दिवाली से पहले उत्‍तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ 44 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमे भारतीय प्रशासनिक सेवा, पीसीएस और आईएफएस अधिकारी शामिल है. 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला (Uttarakhand IAS Transfers) हुआ है. जबकि 21 पीसीएस अफसर यहाँ से वहां किये गए हैं.

Bilaspur Police Transfer New
X

Bilaspur Police Transfer New

By Neha Yadav

Uttarakhand Transfer News: दिवाली से पहले उत्‍तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ 44 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमे भारतीय प्रशासनिक सेवा, पीसीएस और आईएफएस अधिकारी शामिल है. 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला (Uttarakhand IAS Transfers) हुआ है. जबकि 21 पीसीएस अफसर यहाँ से वहां किये गए हैं.

44 अधिकारियों का तबादला

तबादले को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके अनुसार, पांच जिलो के कलेक्टर बदले गए हैं. नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है. कार्मिक एवं सतर्कता के अपर सचिव आईएएस ललित मोहन रयाल (IAS Lalit Mohan Raiyal) को नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है.

आईएएस गौरव कुमार (IAS Gaurav Kumar) को चमोली जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस अंशुल सिंह (IAS Anshul Singh) को अल्मोड़ा का डीएम बनाया है. नैनीताल की जिलाधिकारी आईएएस वंदना (IAS Vandana) को महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग व अपर सचिव नियोजन का कार्यभार दिया गया है.

इसी तरह चमोली के डीएम आईएएस संदीप तिवारी (IAS Sandeep Tiwari) को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया है. बागेश्वर डीएम आईएएस आशीष कुमार भटगांई (IAS Ashish Kumar Bhatgain) को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया है. रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह (IAS Anshul Singh) को अल्मोड़ा का डीएम बनाया है.

वित्त सचिव आईएएस दलीप जावलकर (IAS Dalip Jawalkar) को ग्राम विकास की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. वहीँ, आईएएस डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम (IAS Dr. VVRC Purushottam) से मस्तय निदेशक का पद वापस लिया गया है.

आईएफएस पराग मधुकर धकाते (IFS Parag Madhukar Dhakate) को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है.

उत्तराखंड तबादाला सूची- Uttarakhand Transfer List

कैसे होता है आईएएस का तबादला

आईएएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि सामान्य प्रशासन विभाग याने जीएडी से नोटशीट चलती है. जीएडी सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं. चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईएएस की तबादला सूची फाइनल होती है. मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए जीएडी में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story