Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: कई आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, आईपीएस रचिता जुयाल बनी विजिलेंस एसपी, देखें आदेश

IPS Transfer News:

IPS Transfer News: कई आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, आईपीएस रचिता जुयाल बनी विजिलेंस एसपी, देखें आदेश
X
By Neha Yadav

IPS Transfer News: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय पुलिस सेवा के पांच अफसरों का तबादला हुआ है. उत्तराखंड शासन ने पांच आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. जिसमे कई अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है.

उत्तराखंड में 5 आईपीएस का ट्रांसफर (Uttarakhand IPS Transfer)

सचिव गृह शैलेश बगौली(Home Secretary Shailesh Bagauli) ने तबादले को लेकर इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश के मुताबिक आईपीएस मुकेश कुमार(IPS Mukesh Kumar) को वर्तमान पद पर तैनाती से मुक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक पीएसी बनाया गया है. आईपीएस मुकेश कुमार वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पी एण्ड एम/पुलिस अधीक्षक एससीआरबी / सीसीटीएनएस के पद पर तैनात थे.

इसी तरह आईपीएस धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल(IPS Dhirendra Singh Gunjyal) को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार से हटाकर पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. वहीँ आईपीएस जितेंद्र मेहरा(IPS Jitendra Mehra) को SP क्राइम ट्रैफिक हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएस जितेंद्र मेहरा वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध / यातायात, हरिद्वार के पद तैनात थे.

अपराध / यातायात, ऊधमसिंहनगर के अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस निहारिका तोमर(IPS Niharika Tomar) को SP क्राइम, ट्रैफिक उधमसिंह नगर की कमान सौंपी गई है. आईपीएस रचिता जुयाल(IPS Rachita Juyal) को विजिलेंस एसपी बनाया गया है. आईपीएस रचिता जुयाल पुलिस मुख्यालय में तैनात थी.

उत्तराखंड आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट(Uttarakhand IPS Transfer List)






Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story