Begin typing your search above and press return to search.

IPS Transfer News: सुबह-सुबह कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले, किसे कहां मिली तैनाती, देखें लिस्ट

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार की सुबह सुबह पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.

UP IPS Transfer: यूपी में 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,
X

UP IPS Transfer

By Neha Yadav

IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार की सुबह सुबह पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सात आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

विभाग की ओर से तबादला किए गए अधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार, आईपीएस उपेंद्र कुमार अग्रवाल(IPS Upendra Kumar Agarwal) को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ बनाया गया है. अब तक वो पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ के पद पर कार्यरत 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित वर्मा(IPS Amit Verma) को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध लखनऊ बनाया गया है.

वहीँ, आईपीएस विनोद कुमार सिंह(IPS Vinod Kumar Singh) को अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर बनाया है. अब तक वो पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ के पद पर तैनात थे. वो अब अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय देखेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय पुलिस कमिश्नरेट आईपीएस बबलू कुमार(IPS Bablu Kumar) को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है.

आईपीएस प्रदीप कुमार(IPS Pradeep Kumar) को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी बनाया गया है. अब तक वो पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय पर तैनात थे. आईपीएस एसएम क़ासिम आबिदी(IPS SM Qasim Abidi) को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर भेजा गया है. इससे पहले वो पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश लखनऊ में कार्यरत थे.

ग्रामीण शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस मनोज कुमार(IPS Manoj Kumar) अवस्थी को पुलिस अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है.

देखें लिस्ट





Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story