IPS Transfer News 2025: एक साथ 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई विभाग में नए SP की तैनाती, देखें पूरी लिस्ट
IPS Transfer News 2025: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला हुआ. योगी सरकार ने इस फेरबदल के तहत भारतीय पुलिस सेवा के 28 अफसरों का तबादला (UP IPS Transfer) किया है.

UP IPS Transfer News 2025: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला हुआ. योगी सरकार ने इस फेरबदल के तहत भारतीय पुलिस सेवा के 28 अफसरों का तबादला (UP IPS Transfer) किया है. यह तबादला कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
उत्तरप्रदेश में आईपीएस का तबादला- UP IPS Transfer
तबादले को लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर एसपी और एएसपी स्तर तक के अधिकारी इधर से उधर किये गए हैं. यातायात और सड़क सुरक्षा विभाग के एडीजी आईपीएस के.सत्यनारायण (IPS K.Satyanarayana) को भ्रष्टाचार निवारण संगठन का एडीजी बनाया गया है.
आईपीएस सतीश गणेश(IPS Satish Ganesh) को वापस लखनऊ बुलाया गया है. आईपीएस सतीश गणेश को एडीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है. मुरादाबाद के डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के महानिदेशक आईपीएस राजीव सभरवाल (IPS Rajeev Sabharwal) को प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
आईपीएस पंकज पांडेय(IPS Pankaj Pandey) को पीएसी मुख्यालय का एसपी नियुक्त किया गया है. आईपीएस सुभाष चंद्र दुबे (IPS Subhash Chandra Dubey) को महिला एवं बाल सुरक्षा का आईजी बनाया गया है.
आईपीएस विनय कुमार सिंह (IPS Vinay Kumar Singh) को एटीएस का एसपी नियुक्त किया गया है. आईपीएस अशोक कुमार (IPS Ashok Kumar) को पुलिस भर्ती बोर्ड के एसपी की जिम्मेदारी मिली है.
आईपीएस का तबादला सूची- UP IPS Transfer List
