Begin typing your search above and press return to search.

UP IAS Transfer News: आधी रात 46 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस संजय प्रसाद को गृह विभाग की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार की देर रात योगी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला किया है. 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं

UP IAS Transfer News: आधी रात 46 IAS अधिकारियों का तबादला, आईएएस संजय प्रसाद को गृह विभाग की जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
X

IAS Transfer

By Neha Yadav

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार की देर रात योगी सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला किया है. 46 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है.

जारी आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस संजय प्रसाद(IAS Sanjay Prasad) को फिर से प्रमुख सचिव गृह विभाग नियुक्ति किया है. आईएएस संजय प्रसाद से गृह विभाग का दायित्व लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर वापस ले लिया गया था. एक बार फिर से संजय प्रसाद को गृह विभाग के प्रमुख सचिव का जिम्मा दिया गया है.

वहीँ अपर मुख्य सचिव आईएएस दीपक कुमार(IAS Deepak Kumar) से गृह का कार्यभार वापस ले लिया गया है. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजनाएं, माध्यमिक शिक्षा, गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग व वित्त आयुक्त से गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

आईएएस एल. वेंकटेश्वर लू(IAS L. Venkateshwar Lu) को उनके वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव, समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, निदेशक, जनजाति विकास उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक, यूपी सिडको निदेशक, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक, छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस राजेश कुमार प्रथम(IAS Rajesh Kumar I) को प्रमुख सचिव होमगार्डस बनाया गया है. प्रमुख सचिव, उद्यान, रेशम, खाद्य प्रसंस्करण आईएएस बाबू लाल मीणा(IAS Babu Lal Meena) से होमगार्ड्स विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. आईएएस महेंद्र प्रसाद अग्रवाल(IAS Mahendra Prasad Agarwal) प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा से सहकारिता, राजनीतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है. आईएएस डॉ. हरिओम(IAS Dr. Hariom) को प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आईएएस रवि कुमार एनजी(IAS Ravi Kumar NG) को आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईएएस भूपेंद्र एस चौधरी को लोक निर्माण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस अनुज कुमार झा(IAS Anuj Kumar Jha) को सचिव नगर विकास विभाग और निदेशक स्थानीय निकाय व राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आईएएस अजित कुमार(IAS Ajit Kumar) को सचिव कृषि बनाया गया हैं. आईएएस डॉ. रूपेश कुमार(IAS Dr. Rupesh Kumar) को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक यूपी राज्य विद्युत उत्पादन लिमिटेड और प्रबंध निदेशक यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गयी है. आईएएस वैभव श्रीवास्तव(IAS Vaibhav Srivastava) को गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

नीचे देखें पूरी लिस्ट














Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story