Begin typing your search above and press return to search.

UP IAS Transfer News: यूपी में कई आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, आईएएस धनंजय शुक्ला बनाए गए अपर आयुक्त राज्य कर

UP IAS Transfer News:आईएएस धनंजय शुक्ला (IAS Dhananjay Shukla) और आईएएस विजय कुमार (IAS Vijay Kumar) का ट्रांसफर किया गया है. आईएएस डॉ. आदर्श सिंहअतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

UP IAS Transfer News: यूपी में कई आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, आईएएस धनंजय शुक्ला बनाए गए अपर आयुक्त राज्य कर
X

Transfer news

By Neha Yadav

UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गया है. आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. आईएएस धनंजय शुक्ला (IAS Dhananjay Shukla) और आईएएस विजय कुमार (IAS Vijay Kumar) का ट्रांसफर किया गया है. आईएएस डॉ. आदर्श सिंहअतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक़, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थ आईएएस धनंजय शुक्ला को हटाया गया है. धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त राज्य कर (GST) के पद पर तैनात किया गया है. धनंजय शुक्ला पिछले सात सालों से नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव के तौर पर तैनात थे.

आईएएस अधिकारी विजय कुमार को नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. वर्त्तमान में विजय कुमार खनन विभाग में तैनात थे.

आबकारी आयुक्त आईएएस डॉ. आदर्श सिंह(IAS Dr. Adarsh ​​Singh) को GST कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. आईएएस मिनिस्ती एस दो महीने की छुट्टी पर हैं. जिसकी वजह से आदर्श सिंह को GST कमिश्नर बनाया गया है.

विजय कुमार की जगह आईएएस डॉ. मन्नान अख्तर(IAS Dr. Mannan Akhtar) को विशेष सचिव खनन के पद पर नियुक्त किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story