Begin typing your search above and press return to search.

UP IAS Transfer News: नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

UP IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में नये साल के पहले ही दिन योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है. एक साथ 21 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

UP IAS Transfer News
X

UP IAS Transfer News

By Neha Yadav

UP IAS Transfer News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में नये साल के पहले ही दिन योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अफसरों का तबादला (Uttar Pradesh IAS Transfer) किया है. एक साथ 21 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

उत्तर प्रदेश में 21 आईएएस का तबादला- Uttar Pradesh IAS Transfer

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना (UP IAS Transfer List) जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रमोशन के बाद अफसरों नई तैनाती दी गयी है. मुख्य रूप से सचिव, विशेष सचिव, निदेशक और अन्य महत्वपूर्ण पदों पर तबादले हुए हैं. शिक्षा, राजस्व, वित्त, महिला कल्याण, पिछड़ा वर्ग आदि विभागों में फेरबदल हुआ है.

आईएएस अखंड प्रताप सिंह (IAS Akhand Pratap Singh) को सचिव निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश बनाया गया है.

आईएएस एसवीएस रंगाराव (IAS SVS Rangarao) को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय राष्ट्रीय एकीकरण तथा सामान्य प्रशासन प्रमुख सचिव बनाया गया है.

आईएएस योगेश कुमार (IAS Yogesh Kumar) को सहकारिता उत्तर प्रदेश का आयुक्त एवं निबंधक नियुक्त किया गया है.

चिकित्सा शिक्षा की सचिव एवं चिकित्सा शिक्षा की महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रही आईएएस अपर्णा (IAS Aparna) को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.

वित्त विभाग के सचिव आईएएस सारिका मोहन (IAS Sarika Mohan) को चिकित्सा शिक्षा सचिव बनाया गया है.

आईएएस मोनिका रानी (IAS Monika Rani) को स्कूल शिक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया है.

आईएएस नवीन कुमार जीएस (IAS Naveen Kumar GS) को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद एवं निदेशक भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद के पद पर तैनात किया गया है.

आईएएस भवानी सिंह खंगारौत (IAS Bhavani Singh Khangarot) को वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.

आईएएस अरुण प्रकाश (IAS Arun Prakash) को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश आईएएस तबादला सूची- Uttar Pradesh IAS Transfer List







Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story