Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer News: कई IAS अफसरों का ट्रांसफर, 9 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IAS Transfer News: सरकार ने तीन IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. साथ ही उनके कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है.

IAS Transfer News: कई IAS अफसरों का ट्रांसफर, 9 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
X

IAS-IPS Transfer 2024

By Neha Yadav

IAS Transfer News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर नौकरीशाही में फेरबदल किया है. सोमवार दोपहर यूपी सरकार ने तीन IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. साथ ही उनके कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. इसे लेकर आदेश जारी किया गया है.

इन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आईएएस बृजेश नारायण सिंह को प्रभारी(IAS Brijesh Narayan Singh) को आयुक्त एवं नियंत्रण सरकारी समितियों की जिम्मेदारी दी गई है. गाजियाबाद के अपर आयुक्त आईएएस राकेश प्रकाश(IAS Rakesh Prakash) को मत्स्य विभाग में महानिदेशक का का जिम्मा सौंपा गया है. आगरा के अपर आयुक्त आईएएस राजेश कुमार(IAS Rajesh Kumar) को वर्तमान पद के साथ बतौर सचिव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

9 अधिकारियों को कुलसचिव का प्रभार

इसके अलावा प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के 9 अफ़सरो को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ ही साथ विश्वविद्यालय में कुलसचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी है. प्रयागराज मण्डल अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह को प्रो. राजेन्द्र सिंह ( रज्जु भैया) विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गोरखपुर के अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह को महायोगी गुरू गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पीसीएस पुष्पराज सिंह को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव प्रो राजेन्द्र सिंह विवि, प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार मिला है. हरिओम शर्मा को वर्तमान पद के साथ कुलसचिव दीनदयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर की जिम्मेदारी मिली है. विजय कुमार सिंह को वर्तमान पद के साथ राजा महेंद्र प्रताप सिंह विवि अलीगढ़ के कुलसचिव की जिम्मेदारी दी गयी है.

देखें लिस्ट








Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story