Begin typing your search above and press return to search.

IAS Transfer: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, IAS अखंड प्रताप सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IAS दीपा रंजन को मिला अतिरिक्त प्रभार

UP IAS Transfer: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल के तहत IAS अखंड प्रताप सिंह को निर्वाचन विभाग में बड़ी जिम्मेदारी मिली। IAS दीपा रंजन को ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

Bihar IAS Transfer News: बिहार में 4 जिलों के DM बदले, सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल आदेश जारी
X
By Ragib Asim

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार देर शाम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो अनुभवी IAS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। योगी सरकार द्वारा जारी आदेश में IAS अखंड प्रताप सिंह और IAS दीपा रंजन को नई भूमिकाएँ सौंपते हुए प्रशासनिक ढांचे में एक अहम बदलाव किया गया। राज्य में हाल ही में तेज हुए तबादलों की कड़ी में इस आदेश को प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए
2010 बैच के IAS अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को नई और अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। उन्हें विशेष सचिव, निर्वाचन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Additional CEO) नियुक्त किया गया है। यह पद चुनावी तैयारियों, इलेक्टोरल रोल प्रबंधन और प्रशासनिक समन्वय जैसे संवेदनशील कार्यों से जुड़ा होता है, जिससे उनकी भूमिका और जिम्मेदारी दोनों बढ़ गई हैं।
इससे पहले अखंड प्रताप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (UPRRPDA) के पद पर थे। गाजीपुर मूल के सिंह का जन्म 9 अगस्त 1982 को हुआ और उन्होंने अपने करियर में देवरिया और कौशांभी के जिलाधिकारी सहित कई अहम पदों पर उल्लेखनीय कार्य किया है।
IAS दीपा रंजन को नई भूमिका
2013 बैच की तेजतर्रार IAS अधिकारी दीपा रंजन को भी इस फेरबदल में नई ज़िम्मेदारी दी गई है। उन्हें यूपी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (UPRRPDA), लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वर्तमान में वे मिशन निदेशक, यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर तैनात हैं। अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद अब उनके कार्यक्षेत्र में ग्रामीण सड़क विकास योजनाओं की निगरानी भी शामिल हो गई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story