Transfer News 2025: राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिली है पोस्टिंग
Transfer News 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए है. देर रात प्रांतीय सिविल सेवा(Provincial Civil Service) के 22 अधिकारियों के तबादला किया गया है. जिसमे 6 अपर जिलाधिकारी भी शामिल है.

IAS IPS Transfer News
Transfer News 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए है. देर रात प्रांतीय सिविल सेवा(Provincial Civil Service) के 22 अधिकारियों के तबादला किया गया है. जिसमे 6 अपर जिलाधिकारी भी शामिल है.
इस सम्बन्ध में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश अनुसार, 6 अपर जिलाधिकारी और दो अपर नगर आयुक्त का तबादला हुआ है. संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण निदेशालय की जिम्मेदारी संभाल रहे नीलम को अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाया गया है. राम भरत तिवारी को लखनऊ का अपर आयुक्त बनाया गया है.
पीसीएस अनिल कुमार नगर मजिस्ट्रेट मेरठ से वित्त एवं राजस्व बलिया का एडीएम बनाये गए हैं. दुर्गेश मिश्रा एडीएम वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद नियुक्त किया गया है. दूष्यंत कुमार मौर्य को एडीएम वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात की जिम्मेदारी मिली है. अरविंद कुमार प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर से एडीएम वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर बनाया गया है.
संतोष कुमार राय उप जिलाधिकारी गाजियाबाद से अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर बनाए गए है. पीसीएस प्रखर उत्तम एसडीएम गाजीपुर से अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गए. कमलेश कुमार गोयल उप जिलाधिकारी बुलंदशहर से अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति लखनऊ बनाए गए है. न्यायिक मैनपुरी पीसीएस नवीन कुमार श्रीवास्तव एसडीएम को नगर मजिस्ट्रेट मेरठ की जिम्मेदारी मिली है.
पीसीएस संगम लाल एसडीएम आगरा से अपर नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए हैं. पीसीएस प्रखर उत्तम एसडीएम गाजीपुर से अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गए. वहीँ, पीसीएस नवदीप शुक्ला उपजिलाधिकारी रायबरेली से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर बनाए गए है. ऋषभ वर्मा एडीएम, सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी मिली है.
अनुज नेहरा को सहायक नगर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है. प्रवीण यादव श्रावस्ती के उप जिलाधिकारी बने है. मांगे राम चौहान: उप आवास आयुक्त, मुख्यालय लखनऊ बनाये गए हैं. विपिन कुमार शिवहरे विहित प्राधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बने है.